Talk of the Day : Our Town Tourism & Travel.


Page : 0
Cover Page.
M.S.Media. 
In Association with.
Pratham Media.
A & M Media.
Times Media.
कृण्वन्तो  विश्वमार्यम. 

  
©️®️ M.S.Media.
-----------------
M.S. Media. 
Blog Address : msmedia4you.blogspot.com
Theme : https://msmedia4you.blogspot.com/2020/11/talk-of-day.html
--------------------------------------
In Association With
Pratham Media.
A & M Media.
email : addresses.
email :  prathammedia2016@gmail.com
email :  m.s.media.presentation@gmail.com
email : anmmedia@gmail.com
----------------------------
Page.1. About this Page.
e -Theme Magazine. Volume 1.Section. A.
----------------------------
Talk of the Day : Our Town.
e-theme page. Around My Town. 
A Complete Cultural Tourism News Account of a city.

----------------------------------
हिंदी अनुभाग.पृष्ठ
---------------------------------
  आवरण पृष्ठ : ० संपादन : विदिशा.

संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है एक धुंध से आना है : फोटो : आशा. मसूरी. 

सहयोग.
-------------------
परमार्थ के लिए देश हित में 
 महा शक्ति अधिकृत, त्रि शक्ति, विकसित और समर्थित .
-------------
राधिका कृष्ण : नव - शक्ति समर्थित. त्रिशक्ति : विकसित 
महाशक्ति अधिकृत 


----------------------
त्रि - शक्ति  : प्रस्तुति. पृष्ठ : ०  / ० . 
------------
त्रिशक्ति डेस्क / नैनीताल 
संस्थापना वर्ष : १९७८. महीना : जुलाई. दिवस : ४.

त्रिशक्ति डेस्क / नैनीताल 
संपादन
 


सीमा ' रंजीता ' अनीता. 
नैनीताल डेस्क 

 त्रि - शक्ति : विचार : धारा 


--------
नसीहतें 

' नसीहतें ' और घर की ' मुसीबतें ' जिन्हें याद रहती हैं 
वे कभी ग़लत ' रास्तें ' पर नहीं जाते  
-------
सन्मार्ग

महाशक्तियों के निर्दिष्ट ' सत्यम ' ' शिवम् ' ' सुंदरम ' के ' सन्मार्ग ' पर चलना ही
व्यक्ति विशेष का ' नैतिक ', ' सामाजिक ', 'आध्यात्मिक ' ध्येय होना चाहिए  
----------
त्रि - शक्ति : दर्शन पृष्ठ : ०  / १ .
------------------
लक्ष्मी / शक्ति / सरस्वती.
 त्रिशक्ति डेस्क / नैनीताल 
संस्थापना वर्ष : १९७८. महीना : जुलाई. दिवस : ४.
शिव : शक्ति / हरि ( राम : कृष्ण ) पदमा दर्शन

संपादन
सीमा रंजीता अनीता. 
नैनीताल डेस्क

 

त्रि - शक्ति : दर्शन

लक्ष्मी / शक्ति / सरस्वती .

 

------------------
  जीवन सार संग्रह : पृष्ठ : ०. 


त्रि - शक्ति प्रस्तुति. 

 
------------
त्रिशक्ति : सम्यक वाणी : महालक्ष्मी : मुझे भी कुछ कहना है : पृष्ठ : ० / १
-------------


प्रादुर्भाव वर्ष : १९७९. 
महा लक्ष्मी : डेस्क : कोलकोता :
संस्थापना वर्ष : २००३. महीना : जून. दिवस : २ 
----------------
संपादन

शक्ति : सीमा सिंह 


 कोलकोता डेस्क .
--------
झूठी ' तारीफ '

मनुष्य की सबसे बड़ी ' विडम्बना ', उसे ' झूठी तारीफ ' सुनकर ' बर्बाद ' होना पसंद है,
लेकिन सच्ची ' आलोचना ' सुनकर संभलना नहीं....


....कोई भी रिश्ता बड़ी - बड़ी बातें करने से नहीं,
      बल्कि छोटी - छोटी बातों को समझने से,
     सच्चा और गहरा होता है.... " 


"..इंसान कहता है ईश्वर नजर क्यों नहीं आता है ?
पर सच्चाई है जब जीवन में कोई साथ नहीं देता है ,
तो सिर्फ वही साथ होता है..." 
-----------
त्रिशक्ति : सम्यक दृष्टि : महा शक्ति : नैनीताल डेस्क : पृष्ठ : ० / २.
-------------
प्रादुर्भाव वर्ष : १९७६.
नैना देवी डेस्क / नैनीताल. 
संस्थापना वर्ष : १९९८. महीना : जुलाई. दिवस : ४.
संपादन. ' शक्ति ' रंजीता.
--------------- 



 नैनीताल.
 ⭐

सिंह वाहिनी ' शक्ति ' दर्शन




संकलन / संपादन.


शक्ति रंजीता विचार 
नैनीताल .

 अगर ' लक्ष्य ' सर्वोपरि है ' एक निष्ठ ' है तो फिर उस ' दृढ़ व्यक्ति ' के लिए 
' आलोचना ', ' तारीफ ', और ' विवेचना ' कुछ भी ' मायने ' नहीं  रखती है.


सात जन्मों के ' अटूट रिश्ते ' अटल ' विश्वास ' में यदि बंधे हों प्रीत की डोरी से,
तो दूर रह कर भी रहते हैं ' अंतःमन '  में सदा,  ' फ़र्क ' पड़ता नहीं किसी दूरी से ..."


"...जब तक तुम्हें अपने आप पर ' विश्वास ' नहीं हो,
तो तुम ' भगवान ' पर भी विश्वास नहीं कर सकते हो.."


"...न संघर्ष न तकलीफ फिर क्या मजा है जीने में..?
तूफान भी रुक जाएगा जब लक्ष्य रहेगा सीने में.."
-------------------
त्रिशक्ति : सम्यक आचरण : महा सरस्वती : नर्मदा डेस्क : पृष्ठ : ० / ३.
----------------
प्रादुर्भाव वर्ष : १९८२.
महा सरस्वती : नर्मदा डेस्क : जब्बलपुर.
संस्थापना वर्ष : १९८९. महीना : सितम्बर. दिवस : ९.
संपादन :' शक्ति ' अनीता. जब्बलपुर.  
------------

 

संकलन / संपादन.
 

शक्ति ' अनीता '.


जब्बलपुर. 
--------
शब्द चित्र विचार

".. अहम त्याग कर देखो तुम्हारे लिए कब से मैं से हम हो गए  
छोड़ दिया मैंने अपना ' अहंकार ' जब से ' ओंकार ' के ' शरणागत ' हो गए.." 

डॉ. सुनीता मधुप ✨शक्ति प्रिया .  


"..जिंदगी में जिनके पास सब कुछ होता है वो दुनियां के सबसे बड़े फ़क़ीर होते है.."


"....धूल की तरह उड़ती हैं अफवाहें..
        सत्य जानने के लिए सब्र करना पड़ता हैं..."  

"....ये जो हम खुश दिखाई देते हैं.... 
हुनर है हमारा ...हक़ीक़त नहीं..." 


---------------
सार संग्रह : पृष्ठ : १.
----------------
त्रिशक्ति प्रस्तुति. 


---------------
नव शक्ति.सम्यक संकल्प . शिमला डेस्क : : पृष्ठ : १ / ४ .
----------------
संस्थापना वर्ष : १९९९. महीना : जनवरी . दिवस : ५
श्यामली : डेस्क : शिमला
शक्ति
संपादन
रेनू अनुभूति नीलम
-------------

"...जब ' त्रिशक्ति '  महाशक्ति  बन जाए 
और उनके अन्तःमन में  शिव ( कल्याण ) समा जाए तो समस्त जगत का कल्याण सिद्ध ही है..."  
नीलम पांडेय. ( संपादिका ) 
------------
महा शक्ति.सम्यक कर्म. नैनीताल डेस्क : : पृष्ठ : १ / ५.
--------------
प्रादुर्भाव वर्ष : १९७०.
संस्थापना वर्ष : १९९९. महीना : जनवरी . दिवस : ६
नैनीताल डेस्क :
संपादन
डॉ. सुनीता रंजीता प्रिया.
--------------------
लिंक साझा करें 



"..  मर्यादा पुरुषोत्तम राम के राम राज्य और अधर्म का नाश करने हेतू  योगीराज श्रीकृष्णके धर्म की संस्थापना के लिए समस्त जगत के कल्याणार्थ ,नीतिपूर्ण 
 कार्य के निमित्त तत्पर असुर शक्तियों के पराजय के लिए उद्धृत  त्रि - शक्तियां महाशक्ति में एकीकृत हों जाए  ..."  

शक्ति. मीना भारती .नैनीताल. 
---------------
विषय सूची : पृष्ठ. १ . 
----------------



सहयोग.

परमार्थ के लिए देश हित में 
त्रि शक्ति, अधिकृत, विकसित और समर्थित .




नव - शक्ति 
प्रायोजित.


हिंदी  अनुभाग. 
----------------------

आवरण पृष्ठ :  संपादन. विदिशा. पृष्ठ ०.
सार संग्रह :संपादन. त्रिशक्ति.  पृष्ठ : १.
त्रिशक्ति : सम्यक वाणी : मुझे भी कुछ कहना है .  संपादन. सीमा सिंह . कोलकोता. पृष्ठ : ० .
त्रिशक्ति : सम्यक दृष्टि : महा शक्ति : संपादन. रंजीता.नैनीताल. पृष्ठ : ० . 
त्रिशक्ति : सम्यक आचरण : महा सरस्वती : नर्मदा डेस्क : अनीता जब्बलपुर.पृष्ठ : ० / ३. 
जीवन सुरभि : आज का गीत : जीवन संगीत :  संपादन. मीना मुक्तेश्वर : पृष्ठ : १  . 
मेरी अनुभूति  : मेरी शक्ति : पृष्ठ १. संपादन. रश्मि. कोलकोता. 
आज की कला कृति : पृष्ठ १. संपादन.आशा. मसूरी. 
आज की तस्वीर : पृष्ठ १. संपादन. अनुभूति सिन्हा.शिमला.
आज की पाँती : पृष्ठ १. संपादन.कंचन पंत.नैनीताल.  
संपादकीय : पृष्ठ : २.रेनू शब्द मुखर / नीलम पांडेय.जयपुर.   
आज का समाचारहिंदी अनुभाग. पृष्ठ ३.संपादन. रंजना. नई दिल्ली.
 कल का समाचार. हिंदी अनुभाग.पृष्ठ ४.संपादन. डॉ.नूतन स्मृति.देहरादून.  
फोटो दीर्घा : अतुलनीय भारत : पृष्ठ ५ .संपादन.मानसी पंत. नैनीताल 
चल चित्र  दीर्घा पृष्ठ ६.संपादन.प्रिया.दार्जलिंग. 


-----------------
जीवन सुरभि : आज का गीत : जीवन संगीत :  पृष्ठ १. 
------------------- 
संपादन.


शक्ति.
 मीना सिंह. मुक्तेश्वर 
------------
  मेरी पसंद : 
डॉ.सुनीता मधुप शक्ति प्रिया.  
फिल्म : बेमिसाल. १९८२
सितारे : अमिताभ बच्चन. राखी. बिनोद मेहरा
गाना : कितनी खुबसूरत ये कश्मीर है.
गीत : आनंद बख्शी. संगीत : आर. डी. वर्मन. गायक : किशोर कुमार.लता मंगेशकर.सुरेश
   

गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं.  

-----------------
जीवन सुरभि : मेरी अनुभूति : मेरी शक्ति : फ़िल्मी नामा : कोलाज :  पृष्ठ १. 
-------------------
संपादन. 


शक्ति रश्मि.
 कोलकोता.डेस्क  

 कितनी ख़ूबसूरत ये तस्वीर है ..साथी.. ये हमारी तक़दीर है : कोलाज : डॉ. सुनीता रंजीता प्रिया . 


सहयोग. 
-----------------
जीवन सुरभि :  आज की कला कृति :  पृष्ठ १ . 
-------------------
संपादन.

 
शक्ति आशा 
मसूरी. 

मसूरी वॉल स्टूको : उत्तराखंड कृषि जन्य प्रदेश : फोटो : डॉ.सुनीता मधुप शक्ति प्रिया    

-----------------
जीवन सुरभि : आज की तस्वीर  : पृष्ठ १ . 
-------------------
संपादन.


शक्ति अनुभूति  
शिमला. 

जब चली ठंढ़ी हवा जब उठी काली घटा तुम याद आए : फोटो : मीना सिंह : मुक्तेश्वर 

चल चले झील के उस पार पायकरा झील ऊटी का विस्तार  : फोटो. विदिशा. नई दिल्ली 
 
-----------------
जीवन सुरभि : आज की पाँती : सावन विशेष : पृष्ठ १ . 
-------------------
संपादन.


 कंचन पंत / नैनीताल. 

अर्धनारीश्वर: फोटो साभार 
 
शिव - शक्ति. 

निहित अर्थ  शिव ( कल्याण ) के लिए,
शक्ति से उद्धृत, 
शक्ति से निर्मित, 
शक्ति से ही विध्वंसित, 
शक्ति में ही समाहित,
होगी यह दुनियाँ.  
समस्त जगत प्राणी के लिए,   
चंडी - कालिके  बन के, 
पाप और असुरों से, 
मुक्त करेंगी इस धरा को,
अंततः  
हम सब की भली 
कल्याणकारी आत्म - शक्तियां

डॉ. मधुप. 

----------------
संपादकीय : पृष्ठ : २.
-----------------
सहयोग व स्व इच्छा की कड़ी.


------------
⭐.संरक्षिका.
-----------

 
डॉ. भावना. 
  उज्जैन. मध्य प्रदेश.   
-------------
प्रधान  ⭐ संपादक.  
----------------

रेनू ' अनुभूति ' नीलम.
नव शक्ति. श्यामली डेस्क. शिमला.
संस्थापना वर्ष : १९९९. महीना : जनवरी. दिवस : ५.

-------------
कार्यकारी ⭐ संपादक  
----------------

डॉ. सुनीता रंजीता प्रिया .
नैनीताल.  
महा शक्ति डेस्क. नैनीताल
संस्थापना वर्ष : १९९९. महीना : जनवरी. दिवस : ६ .
------------
कार्यकारी सहायक संपादक


सीमा वाणी अनीता कोलकोता डेस्क
प्रादुर्भाव वर्ष : १९७९ संस्थापना वर्ष : १९९९. महीना : जून. दिवस : २ .
------
संयोजिका.

वनिता 
 पटना. 

---------
 संरक्षिका नेत्री.
डॉ. भावना माधवी.

 उज्जैन. महाकाल 
----------------
वरिष्ठ सम्पादिका 


डॉ. मीरा श्रीवास्तवा 
पूना 
----------
अतिथि संपादक 
नैनीताल 
मानसी कंचन 
----------
स्थानीय संपादक. 


मीना भारती. 
मुक्तेश्वर डेस्क.नैनीताल. 
प्रादुर्भाव वर्ष : १९८६. 
संस्थापना वर्ष : १९८९. महीना : अक्टूबर . दिवस : ६ .
----------
क़ानूनी संरक्षण.

सीमा कुमारी.  
डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल 

विदिशा.


विधिवक्ता / नई दिल्ली. 

---------

  व्यवस्थापक.  
प्रधान संपादक
   


डॉ. मनीष कुमार सिन्हा.
चेयर मैन : इ.डी.आर.एफ / नई दिल्ली. 
-----------------

संपादक ⭐ मंडल. 
.

रवि शंकर शर्मा. संपादक.नैनीताल.
डॉ.नवीन जोशी.संपादक.नैनीताल.
मनोज पांडेय.संपादक.नैनीताल.
           अनुपम चौहान.संपादक.लखनऊ .            
डॉ.शैलेन्द्र कुमार सिंह.लेखक.रायपुर. 

----------------------------------
 आज  का समाचार .हिंदी अनुभाग. पृष्ठ ३ .
---------------------------------
समाचार संपादन.

 
रंजना.स्वतंत्र लेखिका 
नई दिल्ली. 
---------

इतिहास बना नैनीताल का प्रमुख पर्यटन स्थल - टिफिन टॉप, डोरोथी सीट ध्वस्त. 


समाचार : डॉ. नवीन जोशी. 
संपादक : नवीन समाचार. नैनीताल  

नैनीताल, नवीन समाचार. ७ अगस्त २०२४ नैनीताल जनपद मुख्यालय सहित जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में रात्रि से लगातार बारिश हो रही है। 
इतनी हुई बारिश : बीते २४ घंटों में नैनीताल जनपद में बेतालघाट क्षेत्र में सर्वाधिक ५३.२ मिमी, नैनीताल और हल्द्वानी क्षेत्र में ३३ - ३३  मिमी, श्री कैंचीधाम क्षेत्र में १७, कालाढुंगी में १६ व रामनगर में १३.६  तथा अन्य क्षेत्रों में २ मिमी से कम बारिश हुई है।
टिफिन टॉप - डॉर्थी सीट की यादें   : मेरी यादों में हैं। डोरोथी सीट एवं टिफ़िन टॉप के बारे में यह पर्यटक स्थल नैनीताल  शहर से लगभग ४ किलोमीटर की दूरी एवं समुद्र तल से २२९२ मीटर की ऊंचाई  पर अयारपाटा क्षेत्र में है । पर्यटक यहॉ पर जाने हेतु पहाड के टेड़े-मेड़े रास्तों से होकर गुजरते हुए इस खूबसूरत जगह पर पहुंंचते हैं। यहाँ बडेंं आनंद की अनुभूति होती है साथ ही प्रकृति को करीब से निहार सकते हैं। यहाँ से नैनीताल नगर के साथ हिमालय पर्वतमाला के सुंदरतम दृश्यों का आनंद भी ले सकते हैं। 
टिफिन टॉप के पास में लैण्ड्स एण्ड का भ्रमण भी किया जा सकता है क्योंकि यह दोनों पर्यटक स्थल आस-पास हैं।
इसलिए नाम पड़ा डोरोथी सीट उल्लेखनीय है कि टिफिन टॉप का नाम एक अंग्रेज पेंटर महिला के नाम पर डोरोथी सीट रखा गया था। डोरोथी सीट का निर्माण ब्रिटिश सेना के अधिकारी कर्नल केलेट ने अपनी कलाकार पत्नी डोरोथी केलेट की याद में किया था। डोरोथी का इंग्लैंड जाते समय जहाज पर सेप्टिसीमिया से निधन हो गया था। डोरोथी अक्सर इस स्थान पर बैठ कर पेंटिंग बनाया करती थीं। 
बारिश के फलस्वरूप नगर के प्रमुख पर्यटन स्थल टिफिन टॉप - डॉर्थी सीट में रात्रि में बड़ा भूस्खलन हुआ है। यहां अंग्रेजी दौर से प्रमुख पर्यटन स्थल डोरोथी सीट, जो कि एक बड़ी चट्टान पर नैनीताल नगर के पूर्वी पहाड़ के तल्लीताल से लेकर नयना पीक पर नैनी झील सहित पूरे नगर के बिना किसी उपकरण के अनूठे दर्शन कराता था, रेलिंग वाले मुख्य स्थल से लेकर इस तरह चढ़ने के लिये बनी सीढ़ियों तक पूरा भूस्खलन से ध्वस्त हो गया है, इतिहास बन गया है। 
सब यही कहते थे नैनीताल छुट्टियों को बनाना है मजेदार तो जरुर जायें - टिफिन टॉप। यादें न जाए अब लोग कहाँ जायेंगें ?  
गनीमत रही है कि यह पूरी विशाल चट्टान वहीं करीब ही घने जंगल में पेड़ों के बीच फंसकर रुक गयी है, अन्यथा इससे शेरवुड कॉलेज के आउट हाउस क्षेत्र सहित अन्य आबादी को भी नुकसान पहुंच सकता था।
कल क्या होगा :  आगे देखना होगा कि प्रशासन क्या टिफिन टॉप में पर्यटकों की आवाजाही बनाये रखने के लिये यहां कोई नयां ‘व्यू प्वॉइंट’ स्थापित करने सहित कोई ऐसा नया आकर्षण तैयार कर पाती है या नहीं। 
यदि नहीं तो इससे बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसायियों एवं घोड़े - टैक्सी वालों सहित अन्य संबंधित व्यवसायियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है। देखें डॉरथी सीट- टिफिन टॉप से ऐसा नजर आता था:
डोर्थी सीट कल : आज : और कल क्या होगा : विचार करें : फोटो : मिडिया 

प्रशासनिक मुस्तैदी : रात्रि करीब ११ बजे हुई इस घटना के बाद सूचना मिलते ही एडीएम पी.आर. चौहान, एस.डी.एम. प्रमोद कुमार, जनपद के आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार सहित पूरी प्रशासनिक टीम, एसडीआरएफ एवं वन विभाग के कार्मिक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया,
अलबत्ता रात्रि में घना अंधेरा, बारिश व कोहरे की वजह से कुछ भी नजर नहीं आया। सुबह से भी तेज बारिश के कारण मौके की फोटो नहीं खींचे जा सकी।
आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि आज प्रशासन की टीम पुनः जाकर वहां सीढ़ियों से आगे लोग न जाएं इस हेतु तारबाड़ करने सहित अन्य जरूरी सुरक्षात्मक कार्य करने जाएगी।
बरसों से ऐसे दरक रहा था डोरोथी सीट क्षेत्र के निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि वह बरसों से यहां चट्टान में पड़ी दरार को देखते हुए इस पर्यटन स्थल पर के अस्तित्व को बचाने के लिये हर स्तर पर गुहार लगा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने केवल प्रस्ताव बनाने से आगे ढेले भर का कार्य नहीं किया। जिसका परिणाम आज सामने आया है। 
उल्लेखनीय है कि जुलाई २०२० में सबसे पहले डोरोथी सीट से पत्थर गिरने की पहली बार सूचना सामने आई थी। इसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी सविन बंसल मौका मुआयना करने यहाँ पहुंचे थे। उन्होंने भू वैज्ञानिकों को सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने को कहा था, लेकिन तबसे डोरोथी सीट के संरक्षण के लिए कुछ भी नहीं किया जा सका।
----------------------------------
 कल का समाचार. हिंदी अनुभाग.पृष्ठ ४ . 
---------------------------------
समाचार संपादन.

 
डॉ.नूतन स्मृति. 
देहरादून.   







दीपक 
छू कर निकल गयी जब सामने से मेरी मौत.. 
एक जवान की आपबीती. 
जम्मू कश्मीर / डोडा. यही कोई फ़रवरी का महीना था। दो हजार का वर्ष। पहले सप्ताह के ही शुरुआती दिन थे। ठण्ड अभी ख़त्म नहीं हुई थी। स्याह रात की शुरुआत होने वाली थी। सन  २००० में मैंने सी.आर.पी.फ. की बेसिक ट्रेनिंग पूरी की थी। और यह हमारी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में  थी। हम तेईस साल भी पूरे नहीं कर पाए थे। हम नए रंगरूट के लिए देश प्रेम की खातिर कुछ भी कर सकने का जज्बा नस नस में भरा पड़ा था । अभी तक रह रह कर  उस ख़ौफ़नाक  दृश्य को मैं नहीं भुला पाता हूँ जब आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में मेरा मौत से साक्षात्कार हुआ था। बमुश्किल जान बची थी तब गोली जैसे सांसों को छू कर निकल ही गयी थी । सच कहे तो हम जवान  हर वक़्त सर से कफ़न बांधे हुए ही होते है क्योंकि हमारी वर्दी उनकी निगाहों में होती है हम उनसे सावधान होते हुए हर पल आसन्न खतरे के करीब होते है। कब किसके जीवन की पतंग कट जाएं कोई बता नहीं सकता। ' कई बार हम किसी मिशन के लिए जाते तो पूरे शरीर में होते है लेकिन हम में से कोई  बदनसीब टुकड़े टुकड़े में लौट रहा होता है। कुछ याद करते हुए दीपक सिहर जाते है और बोलते हुए हमें कहीं न कहीं  पुलवामा की याद दिला देते है। 
उन दिनों  खबरिया से हमें गुप्त सूचना मिली थी कि आस पास के रिहायशी इलाक़े में कुछेक आतंकवादी डेरा जमाये हुए  है या कहे छिपे बैठे है । हमें सतर्क और मिशन के लिए तैयार रहने को कह दिया गया था। आपरेशन का समय देर रात्रि तय किया गया था।  
सी.आर.पी.एफ. की इकीसवीं वटालियन को जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ इस मिशन पर लगाया गया था। हमारे साथ थे उत्तराखंड के हवलदार नायक हिमाल सिंह डोंगरा। मैं चूंकि नया रंगरूट था इसलिए मुझमें ज्यादा ही उत्साह था। उस भयानक काली मुठभेड़ की काली रात में मैं जोश में कुछ अधिक लापरवाह भी हो गया था। 
'रात गयी लगभग इग्यारह बजे के आस पास मिशन शुरू किया गया। आगे बढ़ते हुए मुझे भान भी नहीं रहा कि मैं आतंक वादियों के फायरिंग रेंज में आ गया हूँ। भीतर से फायरिंग यक ब यक और भी तेज़ हो गयी। यदि क्षण भर में हमारे नायक उत्तराखण्ड के हिमाल सिंह डोंगरा ने मुझे जमीन पर गिरा न दिया होता तो कब की कोई गोली हमें लील गयी होती। 
हम कुछेक मिनट तक जमीन पर लेटे रहें और रेंगते रेंगते उनकी फायरिंग रेंज से बाहर आए। यदि हिमाल सिंह डोंगरा साथ नहीं होते तो हम आपके सामने नहीं होते हम यह कहते हुए सी.आर.पी. के सब इंस्पेक्टर दीपक भावुक हो जाते है और यह मानते है कि जीवन में सफल होने के लिए जोश के साथ साथ होश की भी जरुरत होती है। हमें जीना लिखा था लेकिन यह भी अनुभूत सत्य है जीवन में सफल होने के लिए अनुभव की आवश्यकता भी निहायत जरुरी है। हालाँकि हम लोगों ने आतंकियों को ढेर लगा दिया था जिसमें हवलदार नायक  उत्तराखंड के हवलदार नायक हिमाल सिंह डोंगरा के द्वारा दी  सुरक्षा कवच मेरे लिए पुनर्जन्म जैसी घटना सिद्ध हुई थी। मैं ताउम्र उनका आभारी रहूंगा। ' 
नालंदा के नूरसराय में जन्में मातृ भूमि की सेवा करने के बाद बिहार शरीफ़ में बुद्धा सैनिक ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करने की बात करने पर सी.आर.पी. के कमांडों दीपक कुमार ने  कहा कि, 'मैं चाहता हूं कि युवा देश समाज की रक्षा के निमित पुलिस और आर्मी फ़ोर्स ज्वाइन करे और मैं उन्हें प्रशिक्षित करने का काम करुं। ताकि वो देश की सेवा करे और परिवार समाज  के सजग प्रहरी बने यही मेरे जीवन एकमात्र पुनीत  लक्ष्य है, और मैं  इस कार्य में वर्षों से प्रयासरत हूं '
डॉ.मधुप रमण. 
लेखन जवान दीपक की आप बीती पर आधारित. 

--------------
फोटो दीर्घा : अतुलनीय भारत : पृष्ठ ५ .
---------------
संपादन.

 
मानसी पंत.
नैनीताल. 

नंदी हिल्स से दिखता शहर  :  बंगलोर : फोटो : जीतेन्द्र  
नंदी हिल्स के ऊपर छाई काली घटा :  बंगलोर : फोटो : जीतेन्द्र  
--------------
चल चित्र  दीर्घा : अतुलनीय भारत : पृष्ठ ६  .
---------------
संपादन.

. 
प्रिया 
दार्जलिंग. 
 

----------------------------------
Volume 1.Section.B. English. 
------------------------------
 Cover Page. Page.7.
----------------------------------
Editor : Vidisha.

An Entry of  ASI Site Ibrahim Malik Bayan's Tomb : Biharsharif  Photo Saurabh.

कृण्वन्तो  विश्वमार्यम.
©️®️ M.S.Media.
-------------
English Section. Page : 1.
-------------


Tri - Shakti Powered, Processed & Promoted. 

tri - shakti  : Saraswati, Laxshmi, Shakti. 
 

Co powered by Nav Shakti 
In Association with ( 9 Sisters.)


--------------------
Index  Page : 8. Contents. About the Page.
------------------------

Editor : Dr. Manish Kumar Sinha.
New Delhi.
index. Powered by trishakti.

Cover Page :  Page.7. Editor : Vidisha.
Contents Page : 8. Dr. Manish Kumar Sinha. 
Contents of the Day : Page : 8 / 0. Editor :  Ranjita.
Photo of the Day : Page : 8 / 1. Editor : Anita.
Thought of the Day : Page : 8 / 1. Editor : Seema.
Art of the Day : 8 / 1. Editor : Anubhuti.
Editorial : Page.9. Editor : Dr. R.K. Sinha 
News Nowadays. English. Page : 10. Editor : Archana.
News of Yesterdays. English. Page : 11.Shilpi.
.Transportation. Page : 12.
Classified. Advertisement. Page : 13. 
Video Clip News. Page : 14. Editor. Dr. Ratnika. 
You Said It. Page : 15. Editor. Smita. 
---------------------
Contents of the Day : Page : 8 / 0
--------------------

Editor.

 
Ranjita. Nainital.

a scenic beauty of the snow clad Himalayas : photo : Dr. Sunita Madhup.
----------------------
Photo of the Day : Page : 8 / 1. Shakti Special.
---------------------
Editor.


Anita. Jabbalpur.

a worth seeing natural place  : Naina Devi Temple  : collage Dr.Sunita Ranjita. Nainital
Lord Shiva recalling his Shakti for the salvation of the world. Photo Dr. Sunita Ranjita, Rishiksh.

---------------------
Thought of the Day : English : Page : 8 / 1. 
---------------------
Editor. 
Seema Anita 
Kolkotta Desk.
⭐.

continuous ' improvement ' is better than ' delayed perfection'


A humble person is more..

----------
Art of the Day : English Page : 8 /1 
--------------
Editor.

Anubhuti / Shimla.

image of Goddess : tri - shakti  : Saraswati, Lakshmi, Shakti.
----------------------------------
Editorial : Page.9.
----------------------------------


Editor in Chief.


Dr. Manish Kumar Sinha.
Chairman EDRF. New Delhi.
Mentor 


Dr. R.K. Dubey.
Dr. Roopkala Prasad. Prof. Department of English.
--------------
Chief Editor 

Dr. Roopkala Prasad. Prof. Department of English.
--------------
Executive Editor.


Dr.Sunita Ranjita Priya 
Darjeeling.
---------------
Asst. Executive Editor.


Seema Anita.
West Bengal.

--------------
Editor in Art.
 

Anubhuti Sinha. Shimla. 
--------------
Guest Editors.
Anupam Singh. Dehradun / Mussoorie.
Dr. Amit Kumar Sinha / Ranchi
Dr. Brajesh Mishra / Patna.
------------------------
Observers.
Dr. Raj Kishore Prasad. 
Sr. Consultant Orthopaedician.
Dr. Archana : Apolo Hospital. Kolkota.
 Dr. Rohit Vikas :  Orthopaedician. Pune.
Dr. Prashant :  Health Officer Gujrat.
Dr. Tejpal Singh :  Prof. Nainital. 
A. K. Jana : Educationist.
-------------

------------------------
Legal Umbrella.


Seema Kumari ( Sr. Advocate)
Sushil Kumar  ( Sr. Advocate)
Ravi Raman ( Sr. Advocate)
Dinesh Kumar ( Sr. Advocate)
Vidisha. ( Lawyer.)
------------------------

Ashok Karan. 
Ex. Photo Editor ( Public Agenda )


Ex. HT Staff Photographer.
------------------------
CRs / Writers.
Dr. Amit Kumar Sinha.
Manoj Pandey
Alok Kumar.
------------------------
Clips Editors. 
Manvendra Kumar. Live India News 24.
Kumar Saurabh. Public Vibe.
Er. Shiv Kumar. Reporter. India TV 
------------------------
Stringers. Abroad
 Shilpi Lal. USA.
Rishi Kishore. Canada.
Kunal Sinha. Kubait.
-----------------------------------------
Patrons.


Chiranjeev Nath Sinha. A.D.S.P Lucknow.
Sr. D. S.P. ( Retd.) Vijay Shankrar.  
D.S.P. ( Retd.) Raj Kumar Karan.
Dr. Raj Kishore Prasad. Sr. Consultant Orthopaedician.
Col. Satish Kumar Sinha. Retd. Hyderabad.
Anoop Kumar Sinha. Entrepreneur. New Delhi.
Dr. Prashant. Health Officer Gujrat.
Dr. Bhwana. Prof. Department of Geography. Nalanda College.
------------------------
Visitors.
Dr. Shyam Narayan. MD. Physician
Dr. Suniti Sinha. M.B.B.S. M.S.( OBS Gyn.)
Dr. Ranjana.
Dr. Ajay Kumar. Eye Specialist.
Dr. Faizal. M.B.B.S. Health Officer.
Dr. Sangita Verma M.B.B.S. M.S. Civil Assistant Surgeon.
Dr. Ranjana.
Anshima Singh. Educationist.

Supporting.
----------------------------------
Section C. Report / News Nowadays. English. Page : 10.
---------------------------------
Editor.


Archana . Shimla.
----------------------------------
Section C. Report / News of Yesterdays. English. Page : 11.
---------------------------------
Editor.

Shilpi Lal / USA.

------------------------
Around the City. Travel.
Page.11.1.0.Telhada. History.Talk of the Day.
---------------------------
Dr. Sunita Madhup.


Telhara University is the older University than the Nalanda.
Telhara  / Nalanda : CR / At Ekangar Sarai Block in Nalanda District Telhara is a historic village  just 35 kilometer away from the district headquarter town Bihar Sharif an ancient sufi town.
There supposed to be the third university of Gupta Period in Bihar after the Nalanda University 4th century and the Vikramsheel Vihar University of 8th century. It is in archaeological evidence that it has been made in 5th century extended in 1 km area somewhat it is supposed to be older than the Nalanda University. The Chinese traveler Tsing narrated about this university in his travelogue.

Editing : Seema Dhawan. Kolkata.

Supported.

------------------------
Around the City. Travel.
Page. 11.1.1Rajgir. Talk of the Day. First Glass Bridge.
---------------------------
Dr. Madhup Raman.

Bihar's first glass bridge in Rajgir. Country's wide attraction for the tourists.  
photo S.K. Mondal.
Rajgir /CR. Come to Rajgir spend a few days here, Bihar's first glass bridge in Rajgir is going to be built in Rajgir Zoo Safari a dream project of CM Nitish Kumar. As he has his keen observations over the all Rajgir projects to draw the attention of national and international tourists from each nook and corner. And soon it will be 
open for all tourists by March-April 2021.
It is completely made of glass and steel. This bridge is 85 feet long and feet wide. Walking on this bridge will be a thrilling experience. While walking on it people will feelt themselves  somewhat floating in the air. This is the first bridge in Bihar and the second in the country.
The country's first glass bridge is in Poling in Sikkim while parallel glass bridge of Laxman Jhula is being constructed in Rishikesh, Uttarakhand.
Soon the  nature zoo safari Ragjir will draw many of the tourist’s more attraction from the different parts of world in coming days. Tourists will start coming from India and other countries to visit this international tourist spot Rajgir especially to enjoy the sky walk over the world’s second, county’s second and Bihar's first Glass Sky Bridge.
Bihar's first a newly built glass floor bridge at Rajgir,Bihar.

a tree hut . courtesy photo Danik Jagran
Zoo Safari Park : It is under our knowledge the work of encompassing Zoo Safari Park is under progress for worth coasting 177 crore and at the verge of completion shaping alike Jim Corbet Nainital. Inside the zoo safari tourist, will enjoy moving wild animals along with a walking over the wide Glass made Sky Bridge based on German technique. They will enjoy the nature safari. Indeed this walk will be a thrilling one and will give a wide angle of Zoo Safari. In Zoo Safari many natural huts like bamboos huts, tree houses are made for the visitors would be attractions in the coming years where tourist can stay.
Nature Safari : Probably it is a place in Zoo Safari Park from the specific points people would enjoy the beauty of nature and valley. Its coasting is about 19 crore.

have a walk over the glass bridge in Rajgir. : photo Dheeraj

The same glass bridge is almost ready in Bihar's international tourism city of Rajgir and 20-25 persons can have a walk at a time. This bridge is built in the dense forests of Rajgir which is part of the Rajgir Nature Safari and this safari is likely to be operational by March 2021. 
At the coast of present 19 crore it will be hanging at the height of 200 feet joining the two peaks of 
Panch Hills in Rajgir. Baibhar Giri, and Swarn Giri. 
Seeing the depth from the glass floor, we will feel too much thrilled in ourselves in being in a fix walk or not to walk.

Editing : Priya. Darjeeling.


------------------------
Around the City. Travel.
Page.11.1.2Talk of the Day. ' Nirvanotsav '. Pawapuri
---------------------------
Dr. Madhup Raman.


Deepotsav in Pawapuri being celebrated as the Jaini's celebration ' Nirvanotsav...'

14.11.2020.Reporting.
a view of Jal Mandir Pawapuri : photo : Dr. Madhup.

       Pawapuri / CR. Few years back due to Corona effect there was a ban over cracking of fireworks. It  was restricted however children engaged themselves in burning the rockets and sparkling and lighting the firework sticks. Comparatively last year by this Diwali  late night  peace was stored and only a few bangs were listened. Even in Pawapuri celebration was followed under the guide line of corona. 
         The festival of lights, Deepawali is not celebrated only by the Hindus but by Jains, and Sikhs.In Jainism ,Diwali is celebrated to commemorate the attainment of Moksha by Mahaveera. The Jain begins with Pratipada a day after Diwali. 
         With the upcoming of Diwali festivals followers of Jainism from the different parts of country used to come to Pawapuri and prepare for the Nirvanotsav. It has been a unique tradition for the Jainis in the temple who used to offer the highest bid for Nirvan Laddu availing the chance for worshipping the Lord Mahaveer.
        But this year as the sources said there would not  be any gatherings in the 2546th Nirvan Mahotsav. With taking  all precautions from Corona virus this diwali  Pawapuri is not being over crowded with the devotees coming from  different parts of the countries. Usually this time Pawapuri should have been the prime attraction of Jain tourists and devotees.As the sources said this year celebration will celebrated with simplicity and without gatherings.
        A light coming out from the Nirvan Sthal of Mahaveera will disperse the darkness and ignorance of  of our insides and world and convey the messages of non violence, love and truthfulness around the world. 
        On 13th of November the 2546th Nirvan Mahotsav was inaugurated by Shrawan Kumar, Ex Minister,Bihar Government with all simplicity in presence of others concerned.
        Pawapuri literally it meant where our sin is destroyed is Pawapuri a famous place of pilgrimage for the Jainees for it was here that lord Mahavira, the great Jaina 24th and to last Tirthankara, attains Parinirvana in 490 B.C. It was around the Hindu festival Deepawali so  all the Jaini followers celebrate the Deepawali as their Nirvan Diwas of Mahaveer Swami, founder and the propounder  of Jainism.
        History : It has been recently a fact discovered that the birth place of Lord Mahaveera too lies in in Nalanda at Kundalpoor. Facts are based on archaeological evidences as temples, palaces have been unearthed around this area. It is obvious that Lord Mahaveer spent his much time in and around this locality in teaching his disciples. 
        Kundalpur is apart from Pawapuri in about 1K.M. from Nalanda University site where the  Digamberas believe that Vardhaman Mahavira, the last and 24th Tirthankars of the Jains was borne here. Naturally Kundal pur is a sacred place of the Jains. But according to some historians the birth place of Lord Mahavira was at Kundgram, a village in Vaishali which has been the capital of the ancient Republic of the Lichchavis.
A seat of Jainism.

Editing : Seema Dhawan. Kolkotta.

------------------------
Inside the City. History. Pir Pahadi, Biharsharif. 
Page.11.2.0.Talk of the Day.  
---------------------------
Supported by.

A seat of Philosophy Pir Pahadi : Biharsharif...
Dr. Madhup Raman.
Sun Setting Points Pir Pahadi : Biharsharif. : collage Dr.Sunita.


Hiranya Parwat : is only the place in Biharshaif where you can go for seeking the mental peace and enjoying the silence of the nature. Though due to the guidelines of the state and central governments parks and other public places are closed for celebration the 'Hiranya Parwat' is  proving itself  to be the centre of attraction for new year celebration and comig days too. 
With its name there is a children park made on the hill.
Ibrahim Malik Baya's Tomb : Hiranya Parwat also known as the Pir Pahadi is in Bihar Sharif and has a lot of historical importance. As we see it's historical importance in the Ibrahim Malik Baya's Tomb of Tughlaq architecture.  
Points : Around the pahadi so many points have been developed around .The nature around it with its sun rising and setting point always allures us many a time. Town's View Point, Lands' End Point, Lover's Point, Sun Rise Point and Sun Set Points are the main points where localities and outsiders are seen usually seen.
Shiv Temple : Devotees also visit the Shiv temple located at the tip of the Hiranya Parvat for being blessed by Lord Shiva and Hanumana. From this temple side tourists also gather to experience the sunrise and the complete view of town.

Column Editing : Dr. Sunita Ranjita Priya . Nainital.

----------------------------------
Section E.
Page.12.Transportation.
---------------------------------

----------------------------------
Section E. Covid Special.
Page.4.1.Railways from Biharsharif.
---------------------------------
Notes. 
a. On line tickets are available with charges. 
b. At station only confirmed tickets are sold no waiting tickets 
c. General tickets are available at stations on day prior. 
Biharsharif  Railway Station.
Rajgir to Patna. 
a. Train : Intercity Express. 03233.
Rajgir - Patna.
UP : 03233.Towards Patna
Frequency : Daily.
Fare : Bihar Sharif to Patna 
Current Booking General - 50+ 10 =60/-
Advance Booking General - 65/-
Chaircar - AC 265/-
Timing : 5.05 p.m at Biharsharif.  
Down : 03234.Towards Rajgir.
Timing : 9.22 a.m
b. Train : Hamsafar Express.
Rajgir - New Delhi.
Frequency : daily.
Fare : Sl -710/. 3rd AC -1820/ 
Minimum fare upto Varanasi  240/- 
UP : 03391.Rajgir to Delhi. 
Timing : 7 a.m ( Rajgir)
Down : 03392. Towards Rajgir.
Timing : 9.a.m
c. Train : Shramjeevi Express. 
Rajgir - New Delhi
Frequency : daily.
Fare : Sl - 560/ 
3rd AC -1465/- 
2nd AC - 2060/- 
Minimum Fare upto Varanasi 240/-
UP : 02391.Rajgir to New Delhi.
Timing : 8.45 a.m at Biharsharif towards Delhi 
Down : 02392.Delhi to Rajgir.
Timing : 7.57 a.m. 
----------------------------------
Section E. Covid Special.
Page.4.2.Roadways from Biharsharif / Patna.
---------------------------------
Government Bus Depo : Patna Bankipoor
Government Bus Depo. Bharaopar. Biharsharif.
Biharsharif to Patna Gandhi Maidan.
General ,AC, Electric Buses are available at the interval of every 15 minutes.
Fare  90 /-,95/-,125/-
General , Electric Bus  and AC Buses are  too available for this route.
Frequency : Patna - Biharsharif - Rajgir. 
It runs for one or two times from Patna and returns back to Patna..
Timing : 
Bus Timing from Patna to Biharsharif. 
Ac Buses 
7.00 am : Patna to Biharsharif.
Electric Buses.
7.50 am : Patna to Biharsharif.
8.00 a.m : Patna to Biharsharif.
Bus Timing from  Biharsharif to  Patna.
1.40 p.m :  AC Bus.
3.40 p.m. : Biharsharif to Patna ( Same Electric Bus )
5.10 p.m. : Biharsharif.
 
Fare 
Patna to Rajgir 150/-
Fare Patna to Biharsharif 125/-
Tickets available inside the bus from coductors
Fully AC 
Charging station at Rajgir and Patna.

Private Bus Stand. Ramchandra Pur to Mithapur. 
Fare Non AC - 95/- 90/-
AC Buses - 100/-

-------------------------
Page 13.Classified. Advertisement. 
Section F. 
---------------------------

Nawab Ahmad. 
An able and Skilled  Computer Service Provider.
Biharsharif. Nalanda.
Mob. 9801598025. 9334767367.
---------------------------
Rakesh Kumar. Mob : 7272931371,7677644509 
AC, Fridge, Geyser, Washing Machine Service Provider around Biharsharif                                   

----------------------------------
 Video Clip News. Page : 14.
----------------------------------
Editor.

Dr. Ratnika. Agra.


--------------------------------------
Page Making & Design : CAMS  New Delhi.
Er. Snigdha , Er. Siddhant. Bangalore
--------------------------------------
Link  Sharable at.
----------------------------------
 You Said It. English : Page : 15.
----------------------------------
Editor.
⭐.

 
Smita. News Anchor.

Tri Shakti Possessed Powered & Promoted
       in Association with Nav - Shakti , "....
⭐.

9th of August 
World's Tribal Day 
⭐.


⭐.

9 August 1945, Atom Bomb Attack over Nagasaki 

⭐.

You Said it Page : 15/ 1. 


Indeed he is all and everything 
but his absolute power lies inside 
Shakti   :  
( the  thought arises from the Parmarth Niketen : Rishikesh : Dr. Sunita Ranjita. )


Comments

  1. Voting is the expression of our commitment to ourselves, one another, our country, and the world.Request everyone to please use your right and cast your valuable vote.

    ReplyDelete
  2. Bera aacha lagata ha ye mera hindustan❤️👌ha
    Ye mera india

    ReplyDelete
  3. This is the reflection of hardwork. Good.

    ReplyDelete
  4. Nice initiative with English section.

    ReplyDelete
  5. There are too many beautiful pictures i found here. Some pictures such as 'Glass Bridge' i liked very much.


    Thanks for this beautiful blog.

    ReplyDelete
  6. Very informative and too good .Thanks to Media team

    ReplyDelete
  7. Informative and lovely. Thanks to the team

    ReplyDelete

Post a Comment

Don't put any spam comment over the blog.

Popular posts from this blog

Talk of the Day : Our Town Education.

Home Assignment : Vacation. Class 9

Home Assignment : Vacation. Class 10.