Incredible Uttrakhand : Ye Mera India

in assosiation with.
Business Heads. 
A & M Media. Dr. Manish Sinha. New Delhi.
M. S. Media. Bharat Kishore.
Pratham Media. Aashish Kumar. Patna.
---------------------------
M. S. Media. Bharat Kishore.  
Blog Address : msmedia4you.blogspot.com
theme : https://msmedia4you.blogspot.com/2020/11/talk-of-day.html
----------------------------
Page.1. About this Page.
e -Theme Magazine. Volume 1.Section. A.
----------------------------
Incredible Uttrakhand : Ye Mera India.
e-theme culture based magazine. Ye Mera India. 
A Complete Travel Account of Uttrakhand.
----------------------------------
Volume.1.Section.A. 
Page.1. Cover Page.
----------------------------------

   a scenic beauty of Almora : photo Raj Kishan.
---------------------------------
Section B.Preface .
Page.2.About this .
---------------------------------

Editors
Dr. Roopkala Prasad. Prof. Department of English.
Dr. Brajesh Mishra.
Dr. R. K. Dubey.
Dr. Bhwana. Prof. Department of Geography. Nalanda College.
Prof. Dr. Tezpal Singh. Nainital.
------------------------
Writers.
 Dr. Madhup Raman.
Free Lance Writer. Telegraph. Morning India.
Dr. Sunita Sinha.
Dr. Amit Kumar Sinha 
 Alok Kumar.
Free Lance Writer. TOI, Telegraph. 
Ashok Karn. Photo Editor (Public Agenda)
Ex. HT Staff Photographer.
Kamlendu. Free Lance Photographer. Kolkatta.
Subodh Rana. a free lance Photographer. Nainital.
Kalindi a free lance Photographer. Himachal.
------------------------
Visitors.
Satya Prakash Mishra. A.S.P. Tripura.
Dr. Faizal. M.B.B.S. Health Officer, Barbigha.
Dr. Suniti Sinha. M.B.B.S. M.S.( OBS Gyn.)
Dr. Ranjana.
Dr. Ajay Kumar.Eye Specialist.
------------------------
Legal Umbrella.
Ravi Raman ( Advocate)
Dinesh Kumar ( Advocate)
Sushil Kumar  ( Advocate)
Seema Kumari ( Advocate)
Vidisha  ( Law Student 2nd Year.)
------------------------
Patron.
Chiranjeev Naath Sinha. A.D.S.P. Lucknow.
Raj Kumar Karn. D.S.P.( Retd.) Patna 
Dr. Raj Kishore Prasad. Sr. Consultant Orthopaedician.
Dr. Roopkala Prasad. Prof. Department of English.
Col. Satish Kumar Sinha. Retd. Hyderabad.
Lt. Colonel Dr. Rohit Vikas. Pune. 
Anoop Kumar Sinha. Entrepreneur. New Delhi.
Dr. Prashant. Health Officer Gujrat.
Anupam Chauhan. Editor. Samar Salil. Lucknow.

----------------------------------
Section C. News /Report.
Page.3. English. Supported by.
---------------------------------
--------------------------------------
MAS Cine Art Computer Graphics . New Delhi.
Page Making & Design : Er. Ram Shankar. Er. Snigdha. Er. Siddhant. Bangalore.
--------------------------------------
------------------------
Uttrakhand. History.
Page.3.1.0.Talk of the Day. 
------------------------

Almora  where nature speaks its history to you.

I dedicate my this travelogue story to the great romantic nature poet Shree Sumitra Nandan Pant whose birthplace has been 
at Kausani  then in Almora district has 
Sumitranandan Pant 
deep impression, influences remained over my young mind throughout my life. Once I was the student of matriculation in Bihar Board in 1978 I used to read the poems of Sumitranandan Pant  Sukh Dukh that left too much efficacy over me. And I decided to visit Kausani and Almora 
indeed once in my life.   
I visited Almora twice in my life. Once in 2008 and again in 2015 while I was going to Kausani from Nainital. Both times I passed through the highway having a bird's eye view over Almora at 1600 meters altitude. I remember while passing through Almora my driver was playing  a very popular song of a film Aandhi 1974 Ek Mode Se Jaate Hain... 
Really I was the passer that time but second time in 2015 I was coming back from Kausani  I stayed there for 3 to 4 hours. 
portrait of the Nature.
Then I with my co travellers , Dr Prashant, Gujrat, Sanjay Biharsharif visited Jageshwar Temple complex Almora just about 20 kilometers away from Almora town. It was through the shadow of deodars and pines I could not forget found myself spelt bound with the unmatched untold beauty of Almora. Passing through the dear park watching the sunsetting landscapes of Almora it was looking like a nice portrait of any perfect artist.
Present :  The 27th state Uttrakhand was carved out from Uttar Pradesh and framed in 9th of November 2000 presently consisting of 13 districts under two divisions a.Garhwal  b.Kumaon regions with its capital Dehradun.
Almora stands itself as a district with its headquarter Almora based on an average hight of 1600 meter has a cool climate throughout the year. 
Worth seeing places : in Almora are Kasar Devi Temple, Chitai Golu Devta Temple, Khagrama Temple, Nanda Devi Temple, Budden memorial Methodist Church, Murali Manohar Mandir, Mrig Vihar Zoo, Katarmal Surya Temple, Crank's Ridge and Gairar Golu Dham.

Dr. Madhup  Raman. 
------------------------

Supporting 

Villagers celebrating Deepawali in a very unique way Bhella.


Cultural Report. Damini Rana. Dehradun
Dehradun / CR.This is an exclusive part of diwali celebration in Uttarakhand Garhwal region villages known as 'Bhella'. In this unique tradition villagers used to gather at the common place and tie the bunch of small pine wood sticks at one end  of a climber and burn them. And  holding it from another side and they play with it.
As it is known to us that there are some exotic dances of Garhwal and Kumaaon as Choliya, Langvir Nirtya, Pandav Nirtya, Jhora and Jagars. Like other states the locals of Uttrakhand people express their joys and sorrows through dance.
This was celebrated specially in villages as there were no electricity and access to resources like candles, diya, etc to celebrate diwali. And that time people used to celebrate their own way to welcoming the returning back of Lord Rama in Ayodhya in such a way.
As we all know that there has been a tale amongst us that we light the candles and diya for welcoming the coming of Lord Rama,Sita and Laxmana after the victory over Lanka King Ravan.
Report : Damini Rana. 
Dehradun.
----------------------------

Kedarnath Dham Kapat closes for the devotees in the winter.

Cultural Report.  

Har Har Mahadev being shifted from Kedarnath to Ukhimath : photo Ajeet Srivastava.

Ajeet Srivastava CR/Haridwar
Our Correspondent with his sources says that with the upcoming of winter season the Kedarnath Dham Kapat is officially closed for the tourists and devotees .And it will reopen in the next year with the summer season comes. Reportedly he says these days that there has been a regular heavy snow fall in the premises of the temple however the devotees from Urttakahnad and other parts of India are present here. Many of tourists, locals and priests, were present at the time of closing while it was being announced. It is usually closed on the Bahiya Dooj in the month of Kartik next to next day of Deepawali. With all rites and rituals in the musical ceromancy the palki with enshrined Mahadev was taken out from Kedarnaath temple and shifted to low altitude based temple at Ukhimath.    
During the winter season all rites and rituals are to  be performed from Ukhimath where the lord rests till the summer's arrival. 
Sources said that on the occassion of Basantpanchami according to Hindu Panchang tithi it is further decided that when the door will be opened officially for Kedarnath and Badrinaath Dham. Noticeably the Uttrakhand gvernment officially announces the door of opening of both the dhams with the consent of chief purohits then the Char Dham Yatra begins. Darshan gets opens for the visitors. 
Ajeet Srivastava
with Dr. Madhup Raman.
------------------

 ----------------------------------

Section D. Report / News.Page.4.Hindi.
---------------------------------
हिंदी अनुभाग. अतुलनीय उत्तराखंड. 
 
अतिथि संपादक.
 

डॉ . नवीन जोशी , नवीन समाचार . नैनीताल .

सौजन्य से 
--------------------------
-------------------------------
नैनीताल  / पर्यटन.
------------------------------ .
बहुत कुछ है देखने को नैनीताल मेंपर्यटन लेख. 
नैनीताल / डॉ नवीन  जोशी नैनी सरोवर में नौकायन व मालरोड पर सैर का आनन्द जीवन भर याद रखने योग्य है। इसके अलावा नैना पीक ( २६१०  मी.), स्नो भ्यू ( २२७० मी.), टिफिन टॉप ( २२९२  मी.) से नगर एवं तराई क्षेत्रों के ‘ बर्ड आई व्यू ’ लिए जा सकते हैं। 
तो हिमालय दर्शन (   किमी) से मौसम साफ होने पर उम्मीद से कहीं अधिक ३६५ कि मी की हिमालय की अटूट पर्वत श्रृंखलाओं का नयनाभिराम दृश्य एक नजर में देखा जा सकता है। वातावरण की स्वच्छता में लगभग किमी दूर स्थित ‘ लेक व्यू प्वाइंट ’ से सरोवरनगरी को ‘ बर्ड आई व्यू ’ से देखने का अनुभव भी अलौकिक होता है। खगोल विज्ञान एवं अन्तरिक्ष में रुचि रखने वाले लोगों के लिए भी नैनीताल उत्कृष्ट है। 
नैना देवी मंदिर का परिसर नैनी ताल : छाया चित्र डॉ. मधुप 

नैना पीक : नगर से करीब तीन किमी की पैदल ट्रेकिंग कर नैना पीक पहुँच कर हिमालय के दर्शन करना अनूठा अनुभव देता है। जहां से पर्वतराज हिमालय की अटूट श्वेत-धवल क्षृंखलाओं में प्रदेश के कुमाऊंगढ़वाल अंचलों के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की सीमाओं को एकाकार होते हुऐ देखना एक शानदार अनुभव होता है। 
पर्वतों की श्रंखला : यहां से पोरबंदी, केदारनाथ, कर्छकुंड, चौखम्भा, नीलकंठ, कामेत, गौरी पर्वत, हाथी पर्वत, नन्दाघुंटी, त्रिशूल, मैकतोली (त्रिशूल ईस्ट), पिण्डारी, सुन्दरढुंगा ग्लेशियर, नन्दादेवी, नन्दाकोट, राजरम्भा, लास्पाधूरा, रालाम्पा, नौल्पूपंचाचूली होते हुऐ नेपाल के एपी नेम्फा की एक, दो व तीन सहित अन्य चोटियों की ३६५ किमी से अधिक लंबी पर्वत श्रृंखला को एक साथ इतने करीब से देखने का जो मौका मिलता है, वह हिमालय पर जाकर भी सम्भव नहीं। 
खेतों के मैदानी विस्तार : इसके अलावा सैकड़ों किमी दूर के हल्द्वानी, नानकमत्ता, बहेड़ी, रामनगर, काशीपुर तक के मैदानी स्थलों को यहां से देखा जा सकता है। इसके अलावा सरोवरनगरी का यहां से ‘ बर्ड आई व्यू ’ भी लिया जा सकता है। 
विश्व प्रसिद्ध नैनी झील बोट हाउस क्लब का खूबसूरत नजारा ; छाया चित्र डॉ मधुप 
किलबरी व पंगोठ २० किमी ) में प्रकृति का उसके वास्तविक रूप् में दर्शन, मां नयना देवी मन्दिर, गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा , जामा मस्जिद व उत्तरी एशिया के पहली मैथोडिस्ट गिरिजाघर के बीच सर्वधर्म संभाव स्थल के रूप् में ऐतिहासिक फ्लैट क्षेत्र, एशिया के सर्वाधिक ऊंचाई वाले चिड़ियाघरों में शुमार नैनीताल जू ( २१०० मी.), १२०  एकड़ भूमि में फैला ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस की गौथिक शैली में बनी प्रतिमूर्ति राजभवन, १८ होल वाला गोल्फ ग्राउण्ड, झण्डीधार जहां आजादी के दौर में स्थानीय दीवानों ने तिरंगा फहराया था, रोप-वे की सवारी, रोमांच पैदा करने वाला केव गार्डन, प्रेमियों के स्थल ´लवर्स प्वाइंट´ व डौर्थी सीट, कई फिल्मों में दिखाए गए लेक व्यू प्वाइंट, हनुमानगढ़ी मन्दिर आदि स्थानों पर घूमा जा सकता है। निकटवर्ती एरीज से अनन्त ब्रह्माण्ड में असंख्य तारों व आकाशगंगाओं को खुली आंखों से निहारा जा सकता है, जो सामान्यतया बड़े शहरों से ‘प्रकाश प्रदूषण´ के कारण नहीं देखे जा सकते हैं।
                 ठंढी सड़क से दिखती चाइना पीक , नैनीताल : छाया चित्र डॉ. मधुप. 
नजदीकी स्थल भी जैसे हार में नगीना.
नैनीताल जितना खूबसूरत है, उसके नजदीकी स्थल भी जैसे हार में नगीना हैं. हिमालय दर्शन से थोड़ा आगे निकलें तो किलवरी (‘वरी’ यानी चिन्ताओं को ‘किल’ करने का स्थान) नामक स्थान से हिमालय को और अधिक करीब से निहारा जा सकता है। 
‘विलेज टूरिज्म’ : निकटवर्ती स्थल पंगोठ, भूमियाधार, ज्योलीकोटगेठिया में ‘विलेज टूरिज्म’ के साथ दुनिया भर के अबूझे पंछियों से मुलाकात, रामगढ़ व मुक्तेश्वर की फल घाटी में ताजे फलों का स्वाद, सातताल, भीमताल, नौकुचियाताल, सरितातालखुर्पाताल में जल प्रकृति के अनूठे दर्शन मानव मन में नई हिलोरें भर देते हैं।
अल्मोड़ा के सीढ़ीदार खेतों के नयनाभिराम दृश्य : छाया चित्र राज किशन ( अल्मोड़ा )

अन्य पर्वतीय स्थलों : यहां से कुमाऊँ की  द्वाराहाट, रानीखेत, अल्मोड़ा व कौसानी आदि की पहाड़ियां भी दिखाई देती हैं। ज्ञात हो कुमाऊं के अन्य रमणीक अतुलनीय पर्यटक स्थलों यथा  अल्मोड़ा, रानीखेत, कौसानी, बैजनाथ, कटारमल, बागेश्वर, पिण्डारी, सुन्दरढूंगा, काफनी व मिलम ग्लेशियरों, जागेश्वर, पिथौरागढ़ व हिमनगरी मुनस्यारी के लिए भी नैनीताल प्रवेश द्वार है।

------------------

-------------------------------
रामनगर  / पर्यटन.
------------------------------ .
कोसी नदी के किनारे नैनीताल जिले में बसा एक खूबसूरत शहर है ' रामनगर '
पर्यटन लेख. 

रामनगर की ढलती शाम : फोटो सुबोध राणा .रामनगर .नैनीताल .

सुबोध राणा / रामनगर ( नैनीताल ) पूर्व उत्तर में हरी भरी पहाड़ियां व पश्चिम और दक्षिण में मैदानी क्षेत्र तथा कोसी नदी के किनारे नैनीताल जिले में बसा एक खूबसूरत शहर है ' रामनगर ' उत्तराखंड का एक सर्वाधिक रमणीक जग़हों में से एक हैं  जहाँ से मैं हूँ। आज मैं आप सभी को रामनगर से जुड़े कुछ तथ्यों 
की बात करूँगा कुछेक  बिंदुओं  पर भी बड़ी सरलता से चर्चा करूँगा। मुझे पूर्ण आशा है कि आप सभी 
ये लेख बहुत पसंद आएगा।  रामनगर को उत्तराखंड के दो मण्डल कुमाऊँगढ़वाल मंडल का प्रवेशद्वार भी कहा जाता है ।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क : यह एक विश्व प्रसिद्ध पार्क है जहाँ  नामचीन शिकारी जिम कार्बेट रहते थे। 
इसी कारण इस नगरी को जिम कार्बेट नेशनल पार्क रामनगर के नाम से भी पृरी दुनिया में जाना जाता है
और इसके प्राकतिक सौन्दर्य की बात करें तो यहां  प्रकति में बसेरा लेने वाले जंगली जानवर लाखों की संख्या में विराज करते हैं। अब आप सभी इतना कुछ जान चुके हैं तो आप सभी का मन क्यों न इस जगह को देखना कर रहा होगा। वाइल्ड लाइफ पसंद करने वालों के लिए यह सबसे पसंदीदा जग़ह हैं। 
अन्य प्रसिद्ध जगह है :  यहां  घूमने  लायक सुन्दर और रमणीक स्थल है जिसे आप यहाँ आने के बाद देखना कदापि न भूलें। गर्जिया मन्दिर , हनुमान धाम ,झिरना गेट , जिम कार्बेट नेशनल पार्क , कॉर्बेट फॉल ,सीता वनी मंदिर, कोसी बेराज डेम आदि इन सभी जगहों पर आप प्राकृतिक  सौन्दर्य का आनंद 
लेते हुए घूम सकते है ।
इस शहर तक कैसे आया जाए : तो चलो मैं आप को बताता हूँ कि भारत की राजधानी दिल्ली से महज २५० कि0 मी0 की दूरी पर यह शहर स्थित है , यंहा आने जाने के लिए सभी प्रकार के यातायात साधन उपलब्ध है । भारत के अन्य प्रसिद्ध शहरों से रामनगर ( नैनीताल ) अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। आप सड़क ,रेल तथा वायु मार्ग नजदीकी हवाईअड्डा पंतनगर में है से रामनगर आसानी से आ सकते है। 

सह लेखिका. 
डॉ .सुनीता सिन्हा.
-------------------------------
रानीखेत / पर्यटन परशिष्ट.
------------------------------ .
 
 रानीखेत / डॉ. मधुप रमणनैनीताल रानीखेत अल्मोड़ा भ्रमण करने का एक विशिष्ट त्रिकोणीय आकर्षण है आप जब कभी भी जाये तो इन तीन सैरगाहों को अवश्य देख ले।  एकदम पास में ही है। रानीखेत की दृश्यावली अब हमें बुला रही  थी।  
अल्मोड़ा जनपद में १८६९ मीटर की ऊंचाई पर रानीखेत  मूलतः एक फौजी छावनी है जिसे अंग्रेजों ने साल १९०९ में स्थापित किया था।  बाद में यह कुमाऊं रेजिमेंट का मुख्यालय बन गया। सर्वत्र देवदारों से घिरे रहने ,हिमच्छादित हिमालय चोटियों  के दिखने की बजह से यह उत्तराखंड का शांत रमणीक व पसंदीदा बन गया। हम कुछ घंटे के उपरांत रानीखेत पहुंच चुके थे।
स्थानीय लोकगाथा के अनुसार रानीखेत अप्रतिम सुन्दर स्थल है कम से कम एक बार घूमने लायक 
अवश्य है ,यह वो शांत, सुन्दर स्थल  है जो बरबस ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है ।यहां की खूबसूरती ने स्थानीय कत्यूरी राजा सुधरदेव की रानी , पद्मिनी का मन मोह लिया था। उनको यह जगह इतनी  अच्छी लगने लगी कि  वह यहाँ आकर अक्सर  ठहरने लगी । इसलिए रानी के पसंदीदा स्थल होने के निमित इस का नाम रानीखेत  हो गया।तभी से इसे क्वींसलैंड यानी रानीखेत कहा जाने लगा हालाँकि यहाँ राजघराने से जुड़े कोई महल नहीं है ।लगाव वश इस स्थान को रानी के पड़ाव के रूप में विकसित कर  कत्यूरी राजा सुघर देव ने अपनी रानी का दिल जीत लिया था। 
यहाँ से नैनीताल ,अल्मोड़ा ,बिनसर ,कौसानी पिंडारी ग्लेशियर  आदि भी जाया जा सकता है । नैनीताल से मात्र  ५६  किलोमीटर दूर है रानीखेत जिसे हमने इत्मीनान से डेढ़ से दो घंटे में मुकम्मल किया । पहाड़ी ढलानों पर चीड़ और देवदार बिखरे पड़े थे। कई बार हमने अपनी गाड़ी रोकी ,नीचे उतरे, तनिक रुक गए ,घाटियां देखी , कल्पना के बादल में जैसे खो गए । आम खास को तो सभी पहाड़ियां एक जैसी ही दिखती है ना । वही चुप्पी वही चिर शांति ।  हर जग़ह मुझे जैसे मधुमती थी आनन्द और राजा उग्रनारायण दिखते थे । रानीखेत पहुंचते ही हमने रेस्टुरेंट में पहले खाना खाया और निकल पड़े दृश्यम की तलाश में। 
खड़ी बाजार : रानीखेत का स्थानीय बाजार  छोटा और सीमित है जो खड़ी बाजार के नाम से जाना जाता है दरअसल भौगोलिक दशा में एक ओर से उठे रहने के कारण है इसका नाम खड़ी बाजार पड़ा। इस बाजार के दोनों और दुकानें सजी मिलती है जो सैलानियों को अपनी तरफ खींचती है , तथा जहां से आप  काष्ठ कला के निर्मल सुंदर कलात्मक वस्तुएं खरीद सकते हैं। 
रानीखेत के प्रमुख दर्शनीय स्थलों  यथा चौबटियां , सेबों के बागीचे ,मनोकामना मंदिर ,रानी झीलबिनसर महादेव  सेंट ब्रिजेन्ट चर्च कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर ,को हमने बड़ी बारीक़ी से देखा
ताड़ी खेत रानीखेत से   किलोमीटर की दूरी पर यह स्थान गांधी आश्रम के लिए विशेषतः जाना जाता  है जहाँ गांधी जी ने अपना कुछ समय बिताया था।  
द्वारहाट : रानीखेत से ३७  किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग मार्ग पर द्वारहाट मिला जो एक पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व की जगह है दर्शनीय भी है। कभी यह स्थल अल्मोड़ा में कत्यूरी शासन का केंद्र रहा था यहां  स्थापत्य और मूर्तिकला के बेजोड़ उपलब्ध कई एक नमूने प्राप्त है। द्वाराहाट की कुमाऊं  होली भी बहुत ही मशहूर है। 
शीतला खेत : देश-विदेश के पर्यटक यहां ऊंचाई से आसपास के नजारों का आनंद लेने के लिए यहां ठहरते हैं शायद इसलिए शीतला खेत को लोग पर्यटक गांव भी कहते हैं बाग बगीचे और औषधीय पौधों के सघन वनों से घिरा या क्षेत्र रानीखेत से ३५  किलोमीटर दूर है। 
दूना गिरी : द्वाराहाट से लगभग १४  किलोमीटर की दूरी पर स्थित दून गिरी से आप परिचित होंगे यह एक पौराणिक पर्वत है जो अल्मोड़ा जिले में है। 

मजखली का प्राकृतिक सौंदर्य : चित्र इंटरनेट से साभार 

मजखली : रानीखेत अल्मोड़ा मार्ग पर एक खूबसूरत सैरग़ाह है जहाँ से पर्यटक हरे भरे विस्तृत सीढ़ीदार खेतों , पसरे जंगलातों एवं हिमशिखरों का अनुपम मोहक नजारों का भरपूर आनंद उठा सकते है। उत्तराखंड आये अतुलनीय है। 

Comments

Post a Comment

Don't put any spam comment over the blog.

Popular posts from this blog

Talk of the Day : Our Town Education.

Home Assignment : Vacation. Class 9

Home Assignment : Vacation. Class 10.