Radhika Krishna : Jeevan Shakti Vichar Dhara : Namami Yamune
Page 0.
@M.S.Media.
@M.S.Media.
©️®️Shakti's Project.
Culture Visheshank.
In Association with.
A & M Media.
Pratham Media.
Times Media.
Shakti : Cover Page.
©️®️ M.S.Media.
Theme Address.
Shakti's Disclaimer*.
All Heads are Honorary.
Joining Social Media Blog Site Page with only the Fundamental Rights & Duties under Right to Expression
for the patriotic theme Sare Jahan Se Achchha Hindustan Hamara
*©️®️ M.S.Media.
Blog Address.
msmedia4you.blog.spot.com.
आवरण पृष्ठ.
-------------
राधिका कृष्ण : जीवन शक्ति विचार धारा : कल : पृष्ठ : २
--------------
डेस्क : वृन्दावन बरसाने.
नई दिल्ली.
![]() |
संपादन. राधिकाकृष्ण. डॉ. सुनीता शक्ति * प्रिया. * अध्यात्मिक सम्पादन. इस्कॉन डेस्क.राधा कृष्ण मंदिर मुक्तेश्वर.नैनीताल. शक्ति.अनुराधा मीना. |
----------
राधिकाकृष्ण : महाशक्ति : शब्द विचार : कल : पृष्ठ : २ / १.
----------
.
*
*
सहन शक्ति
जो आपने अपने ' जीवन ' में ' शमित ' हो कर कमाया है
*
*
अद्वैत प्रेम.
फिर भी खोने का भय बना रहे उसे ही प्रेम कहते है.
*
प्रथम मीडिया प्रस्तुति.
सूफी दोहे
*
नदी किनारे मैं खड़ी सो पानी झिलमिल होय
पी गोरी मैं साँवरी अब किस विध मिलना होय
पी गोरी मैं साँवरी अब किस विध मिलना होय
*
परवाह
अब तूफानों की परवाह नहीं है हमें
तेरे सहारे का पता लग गया है, माधव ! हमें
*
------------
राधिकाकृष्ण : महाशक्ति : शब्द विचार : कल : पृष्ठ : २ / १.
-----------
संपादन.
कृष्ण : महाभारत : धर्म : साथ
ये बात हमेशा याद रखना कि अगर तुम्हारे हिस्से में धर्म - युद्ध है
तो तुम्हारे हिस्से में कृष्ण भी आयेंगे.
तो तुम्हारे हिस्से में कृष्ण भी आयेंगे.
------------
रुक्मिणीकृष्ण : महाशक्ति : शब्द विचार : कल : पृष्ठ : २ / २.
-----------
संपादन.
कृष्ण : जीवन : दर्शन.
⭐
----------------
मीराकृष्ण : महाशक्ति डेस्क : मुक्तेश्वर : नैनीताल. कल : पृष्ठ : २ / ३ .
---------------
मीरा डेस्क.
प्रादुर्भाव वर्ष : १९८६.
संस्थापना वर्ष : २०२४. महीना : अक्टूबर : दिवस : ६ .
संपादन.
शक्ति. मीना सिंह
मुक्तेश्वर. नैनीताल.
----------
कृष्णराधिका : रुक्मिणी : मीरा महाशक्ति डेस्क : फोटो दीर्घा : पृष्ठ : ३
---------
डॉ. सुनीता मीना शक्ति शालिनी प्रिया.
मुक्तेश्वर : नैनीताल.
*
![]() | ||
मेरे तो गिरधर गोपाल दुसरो न कोय : राधा : रुक्मिणी : मीरा : फोटो कोलाज : डॉ. सुनीता शक्ति शालिनी प्रिया.
|
--------
कृष्ण शक्ति : राधिका रुक्मिणी : मीरा : विचार मंजूषा : पृष्ठ : ४
----------
संपादन
मुक्तेश्वर.नैनीताल.
*
मेरे अपने
जिनके साथ रहने से या मिलने से,
साथ वक्त बिताने से या बातें करने से ही,
दुःख आधा और खुशियाँ दोगुनी हो जाएं,
बस यही अपनों की परिभाषा है।
*
दिल : रिश्ता : स्वार्थ
हर रिश्ते में लाभ मत खोजिए ,
कुछ रिश्ते दिल के होते हैं वो हमें सुकून दे जाते हैं ।
*
विचार और व्यवहार
विचार चाहे कितने भी उत्तम क्यों ना हो वह सार्थक तभी माने जाते हैं
जब उनकी झलक व्यवहार में दिखती हो.!
*
भगवान और भक्त
*
' भगवान् ', ' प्रेम ', ' भक्ति ' और ' भरोसा ' पे इतना करो कि
' संकट ' हम पर हो और ' चिंता ' भगवान् को हो जाए
*
चुनौतियाँ
जिंदगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से नहीं आती,
क्योंकि ' किस्मत ' भी किस्मत वालों को ही आजमाती है
*
दिल का रिश्ता
कभी कभी मजबूत हाथों से भी ,पकड़ी हुई उँगलियाँ
छूट जाती हैं । क्योंकि ' रिश्ते ' ज़ोर से नहीं दिल से थामे जाते हैं
*
जरुरी
जीवन में ' बड़ों 'का ' आशीर्वाद ' ' छोटों ' का प्यार भी उतना ही जरूरी है,
जितना एक ' पौधे 'को पनपने के लिए ' पानी '...
*
ईश्वर : अच्छाई : साथ
आज मैंने ईश्वर से पूछ ही लिया क्यों रहते हो मेरे ह्रदय में
क्यों चलते हो मेरे साथ
उन्होंने भी हंस कर कहा, दूसरा और कौन ही है तुम्हारे साथ
*
विनीतता
नीचे झुककर किसी को ऊपर उठाना.
इससे अच्छा व्यायाम दिल के लिए कोई नहीं...
*
रिश्ते नाते
एक अच्छी किताब कितनी भी पुरानी हो जाए उसके ' शब्द ' नहीं बदलते,
अच्छे ' रिश्ते ' की भी यही ख़ासियत है.
*
श्रीराधिका कृष्ण भक्ति.
जैसे घर के अंदर अगरबत्ती जलाने से सारा घर सुगन्धित हो जाता है,
इसी प्रकार श्री राधाकृष्ण नाम जपते रहने से मानव जीवन सुगन्धित व सार्थक हो जाता है
*
एक ताज़गी, एक एहसासएक आस्था, एक विश्वास.
एक ताज़गी, एक एहसास.एक खूबसूरती, एक आस..
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत…एक आस्था, एक विश्वास
*
फ़रिश्ते
किसी को खुश रखने का मौका मिले तो छोड़िये मत
फरिश्ते होते हैं वह लोग जो दूसरों की खुशी का ख्याल रखते हैं
*
दिल के रिश्ते
कम रिश्ते बनाइये और....उन्हें दिल से निभाइए....!
*
जीवन के प्रश्न
*
जीवन बहुत जटिल है । उत्तर खोजने की कोशिश न करें
क्योंकि जब आप उत्तर पाते हैं तो जीवन प्रश्न बदल देता है !!
*
अपनापन
अपनापन भी किसी वैद्य से कम नहीं होता
क्योंकि हर तकलीफ में उससे ताक़त की दवा मिलती है।
Comments
Post a Comment
Don't put any spam comment over the blog.