एस पी आर्य डी ए भी पब्लिक स्कूल में नहीं हो रही पढ़ाई बाधित

 बिहार  / बिहार शरीफ / शिक्षा  समाचार। 

  
एस पी आर्य डी ए भी पब्लिक स्कूल में इज़ाद हुए पढ़ाई के नए तरीकें नहीं हो रही पढ़ाई बाधित।  

बिहारशरीफ : निज प्रतिनिधि । संपूर्ण भारतवर्ष  कोरोना नामक महामारी से प्रभावित हो रहा है। पूरे देश में इसके चलते लॉक डाउन तथा कोरोना कर्फ्यू की व्यवस्था लागू है। लेकिन जीवन के संघर्ष के निमित  नित्य दिन नए नए तरीकें इज़ाद किये जा  रहें  हैं । जीवन को इस विषम परिस्थिति के लिए बच्चों को पढ़ाई के लिए कैसे तैयार  किया जाये इसके लिए भी उक्तियाँ खोजी  जा रही हैं। जो इस अवसाद के क्षणों में  बच्चों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रही हैं । अतएव  छात्रों की  पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए बिहारशरीफ डी ए भी संस्थान,पॉवर ग्रीड के तत्वावधान  में  एस पी आर्य डी ए भी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या विभा मिश्रा ,वरिष्ठ शिक्षिका सुनीता सिन्हा ,अल्पना सिन्हा तथा कंप्यूटर शिक्षक गौतम की देख रेख में शिक्षकों ने अपने अपने ऑन लाइन क्लासेज लेना शुरू कर दिया हैं। 
     लॉकडाउन में बच्चें  मोबाइल में गेम का मज़ा लेने के साथ साथ  डिस्टेंट कांसेप्ट के साथ स्टडी भी कर रहें हैं। विद्यालय की वर्तमान प्राचार्या विभा मिश्रा ने बतलाया कि शिक्षक-शिक्षिका ज़ूम एप के साथ साथ ब्लॉग के माध्यम से भी पढ़ने की यथेष्ट सामग्री बच्चों को उपलब्ध करवा रहें हैं। इसतरह  बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी है। शिक्षक ऑनलाइन  रूटीन के अनुसार  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों की पढ़ाई करवा रहें है। तथा नित्य दिन उनकी समस्यायों का हल ढूंढ़ने में क़ामयाबी हासिल कर रहें हैं । विद्यालय की इस त्वरित शिक्षा व्यवस्था से छात्रों तथा अभिभावकों  में अत्यधिक ख़ुशी है। नहीं हो रही पढ़ाई इसतरह  से  बाधित ,और वे अपने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई से काफ़ी खुश है,तथा विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित कर रहें हैं। 


अपने अपने घरों में ऑनलाइन एजुकेशन ग्रहण करते सत्य प्रकाश आर्य ,डी ए भी स्कूल के  बच्चें 
एस पी आर्य  डी ए भी पब्लिक स्कूल,बिहारशरीफ ने शुरू की ऑनलाइन पढ़ाई 

Comments

Popular posts from this blog

Talk of the Day : Our Town Education.

Home Assignment : Vacation. Class 9

Home Assignment : Vacation. Class 10.