Talk of the Day : Our Town Education. 2

 Page 0.

 Cover Page.
©️®️ M.S.Media.
In Association with.
A & M Media.
Times Media.
Pratham Media.
Talk of the Day : Our Town Education.
 कृण्वन्तो  विश्वमार्यम.
आवरण पृष्ठ.

शक्ति : कोलाज.
 
*
समाचार शिक्षा विशेष 
*
------------
संरक्षिका.नेत्री 
-----------
⭐.

 

  शक्ति.डॉ.भावना माधवी. 
    उज्जैन.मध्य प्रदेश.   
-------------
प्रधान  ⭐ संपादक  
----------------


शक्ति. रेनू अनुभूति नीलम . 
शिमला डेस्क  
*
--------
सम्पादकीय : आलेख : गद्य पद्य संग्रह : पृष्ठ :
-----------
कार्य कारी संपादन 
शक्ति  सीमा प्रीति सहाय  
*
लघु कविता 
पर्यावरण : विशेष 


फोटो : शक्ति डॉ. भावना माधवी 

हिमखण्डों का पर्वतों पर जमना
 
वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओ 
हम सब धरती माँ से प्यार करेंगे 
हम उसका मन मोहक श्रृंगार करेंगे 
उपहार में बहुत कुछ सदैव देती हमें 
उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे 
लक्ष्य प्रदुषण मुक्त हो पर्यावरण 
जिससे अनुकुल बनता है वातावरण 
पेड़ों का सुंदर हम संसार बनाये 
नदियों को कचरा मुक्त बनाये 
सभी जीवों पर कृतज्ञता भाव बनाये 
पूर्वजों की युगीन तप-सेवा में
हम सभी मिलकर चार-चाँद लगाए 
नदियाँ स्वच्छता से बहने लगेगी
परहित में बगियों का फलना-फूलना
हिमखण्डों का पर्वतों पर जमना
हो जाए हम सब प्रेमी संकल्पित
एक वृक्ष हम अवश्य लगाए 
हम पानी का सदुपयोग करेंगे
प्रदुषण रहित नीर-पवन हो
प्रदुषण रहित यह धरा-गगन हो


प्रो. डॉ. ललिता बी. जोगड , 
अणुव्रतसेवी. मुम्बई
--------
समाचार शिक्षा विशेष : पृष्ठ : 
--------
  
ओक ग्रोव स्कूल ने डी.एम. स्विंग मेमोरियल हॉकी ट्रॉफी पर किया कब्जा

ओक ग्रोव ने २०१४ के बाद जीती यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी : फोटो : डॉ. अतुल सक्सेना 

मसूरी : संवाद सूत्र : ओक ग्रोव स्कूल मैदान में आज ओक ग्रोव स्कूल और सेंट एग्नेस स्कूल देहरादून के बीच डी.एम. स्विंग मेमोरियल इंटर स्कूल हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन अमित कंवर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी देहरादून और ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। ओक ग्रोव ने २०१४ के बाद यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती।
ओक ग्रोव स्कूल टीम ने ३ - ० से सेंट एग्नेस स्कूल देहरादून को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। ओक ग्रोव स्कूल के प्रियांशु राज,वर्ग दशम ने दो गोल और अर्पित सिंह, वर्ग वारहवी ने एक गोल किया।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी अर्पित सिंह को तथा सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की ट्रॉफी ओक ग्रोव स्कूल के तन्मय रॉय को दी गई। टूर्नामेंट के सबसे प्रॉमिसिंग प्लेयर सेंट एग्नेस स्कूल, देहरादून के अभिराज रावत रहे।
इस अवसर के मुख्य अतिथि अमित कंवर एवं नरेश कुमार ने विजेता टीम को सबसे प्रतिष्ठित ट्राफी प्रदान की। अमित कंवर ने इस तरह के अच्छे हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन के लिए स्कूल के प्रयासों की सराहना की।
ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने कहा कि हॉकी के प्रति बच्चों में आज भी पहले की तरह जुनून है।नरेश कुमार ने आगे कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हॉकी को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है और उन्होंने विजेता टीम के सभी सदस्यों को बधाई भी दी। धन्यवाद ज्ञापन जी.डी. रतूड़ी ने दिया।
मैचों के राष्ट्रीय स्तर के रेलवे रेफरी विजय किशोर, गौरव भारद्वाज, गोपी शंकर,रजनीश पांडे और विवेक धर थे। इनमें से गौरव भारद्वाज उत्तर रेलवे के अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रहे हैं।
सविता, कुसुम कंबोज, धैर्य नागपाल, विपुल रावत, अनुपम सिंह, आर.के. नागपाल अतुल कुमार सक्सेना, एस.के. रजा, आर.एन. यादव, मनीषा शर्मा, प्रत्येश कुमार, प्रणिल, नंदेश्वर, संतोष कुमार,प्रियंका रंजन, शादाब आलम, अभिषेक रावत, अनुराग श्रीवास्तव और स्कूल के अन्य संकाय के सदस्य इस अवसर पर मौजुद रहें ।
समाचार संपादन शक्ति. डॉ. नूतन. देहरादून
पृष्ठ सज्जा : शक्ति मंजिता सीमा

--------
कला दीर्घा : पृष्ठ : 
---------
संपादन  शक्ति. 



 शक्ति. अनुभूति मंजिता सीमा स्वाति 
शिमला डेस्क 

कृष्ण के मोर पंख : कलाकृति : आकाशी वर्मा : डी ए वी : चयन : डॉ. सुनीता शक्ति * प्रियाअंशिमा सिंह  

--------
चलते चलते : पृष्ठ : 
-------------
संपादन 
शक्ति स्मिता वनिता 
एंकर : दूरदर्शन.संयोजिका 
*
' अहमियत ' उनकी
*
' अहम ' जिनमें ' कम ' *होता है इस ' जहां ' में 
' अहमियत ' उनकी हमेशा ज्यादा होती है.

Comments

Popular posts from this blog

IX.S.Sc.Questions Answers Banks.20-21

Syllabus IX.S.St.DAV/NCERT