Tareen Jamin Par : Cinema Cinema

 

In Association with.
A & M Media.
Pratham Media.
कृण्वन्तो विश्वमार्यम. 
©️®️ M.S.Media.
Blog Address : msmedia4you.blogspot.com
Theme address : https://msmedia4you.blogspot.com/2022/08/tareen-jamin-par.html
--------------------------------------
email : addresses.
email :  prathammedia2016@gmail.com
email :  m.s.media.presentation@gmail.com
email : anmmedia@gmail.com
----------------------------
e - feature theme blog magazine page, around our Social Cultural tourism.
under the aegis of EDRF. New Delhi.  
----------------------------  
Tareen Jamin Par : Cinema Cinema.
A Complete Cultural Literary Account over Silver Screen Lives .
तारें जमीन पर.
सिनेमा सिनेमा.
----------------------------------
Volume 1.Section.A.Page.0.Cover Page.
---------------------------------
पृष्ठ. ० देखें आवरण पृष्ठ.

कोलाज : फ़िल्म कभी कभी : विदिशा. 
------------------
आवरण : पृष्ठ ०. सुबह और शाम. आपने कहा 
आज की : कृति :  तस्वीर :  पाती :   
सम्पादकीय : पृष्ठ १. विषय सूची. पहली, दूसरी, तीसरी, कविता

--------------
पृष्ठ ०. सुबह और शाम 
की पोस्ट
-------------

  
प्रस्तुति :  अनुपम चौहान 
संपादक : समर सलिल. लखनऊ. 
पुनः सम्पादित डॉ. मधुप    
----------------
काॅमेडी का महज एक कलाकार नहीं कहकर एक संजीदा कलाकार : राजू श्रीवास्तव. 

आलेख : अमित कुमार अम्बष्ठ. 

देश में मिमिक्री आर्टिस्ट और काॅमेडी कलाकारों की कमी नहीं है। आए दिन हम किसी न किसी टीवी चैनल पर ऐसे कलाकारों को देखते और सुनते हैं। लेकिन राजू श्रीवास्तव उन तमाम कलाकारों से अलग हैं। उन्हें मैं काॅमेडी का महज एक कलाकार नहीं कहकर एक संजीदा कलाकार कहूँ तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि कहते हैं कि एक संजीदा कलाकार और एक कलाकार के बीच यही अंतर है कि एक कलाकार अपनी कृति में अपनी कला को संप्रेषित करता है। जबकि एक संजीदा कलाकार अपनी कृति में अपनी कला को एक निश्चित संदेश के साथ संप्रेषित करता है।
 
राजू श्रीवास्तव उन काॅमेडियन में से हैं जो हास्य व्यंग्य के लिए किसी खास विषय की तलाश नहीं करते हैं। वे जीवन के किसी भी विषय से हास्य व्यंग्य निकाल लेते हैं, कई बार तो राजू श्रीवास्तव निर्जीव वस्तुओं को भी अपने काॅमेडी का माध्यम बना लेते हैं। लेकिन उनकी काॅमेडी में भी एक संदेश छुपा होता है। उनकी यही प्रतिभा उन्हें देश के बाकी काॅमेडियन से अलग करती है। 
निजी जीवन : अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कानपुर में २५ दिसंबर १९६३ को जन्में राजू श्रीवास्तव का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था, जो एक कवि थे। रमेश चन्द्र श्रीवास्तव बतौर कवि बलाई काका के नाम से भी प्रसिद्ध थे। इनकी माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था। 
राजू श्रीवास्तव ने प्रेम विवाह किया है। उनकी पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है, तथा उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम आयुषमान श्रीवास्तव एवं  अंतरा श्रीवास्तव है। राजू श्रीवास्तव के एक भाई भी हैं जिनका नाम दीपू श्रीवास्तव है। 
कम लोग जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है, लेकिन काॅमेडी के मंचों पर उन्हें लगा कि ऐसा नाम उपयुक्त नहीं है इसलिए वे अपने निक नेम राजू का इस्तेमाल ही इन मंचों पर करने लगे और यही कारण है कि पूरा देश आज उन्हें राजू श्रीवास्तव के नाम से ही जानता है।


गतांक से आगे : १ 

माया नगरी की ओर : राजू श्रीवास्तव की एक खास बात और है उन्हें हमेशा से पता था कि उन्हें काॅमेडियन बनना है, क्योंकि उन्हें दूसरों को हँसाकर बहुत खुशी मिलती थी। शुरूआती दिनों में राजू श्रीवास्तव अलग-अलग अभिनेताओं की मिमिक्री किया करते थे। जिसमें विशेष रूप से अमिताभ बच्चन की मिमिक्री से उन्हें धीरे-धीरे पहचान मिलने लगी थी। लेकिन, अभी सफर बहुत लम्बा था। 
अपने सपनों को पूरा करने के लिए राजू श्रीवास्तव ने
मुम्बई का रूख किया। लेकिन सबकुछ इतना आसान नहीं था। शुरुआती संघर्ष के दिनों में मुम्बई जैसे शहर में जीवन यापन हेतु सिर्फ काॅमेडी पर निर्भर रहना मुश्किल था, इसलिए राजू श्रीवास्तव छोटे -छोटे स्टेज शो, घरेलू कार्यक्रम में काॅमेडी करने लगे।  साथ ऑटो रिक्शा भी चलाते रहे। 
फिल्मों में भी बतौर अभिनेता और काॅमेडियन छोटी-छोटी भूमिका उन्हें मिलती रही, लेकिन राजू श्रीवास्तव की किस्मत तब चमकी जब २००५  में उन्हें डीडी नेशनल पर “ द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज ” शो करने का मौका मिला। 
द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में राजू श्रीवास्तव न सिर्फ उपविजेता रहे अपितु अपनी एक खास पहचान बनाई। इस शो में उनके द्वारा दी गयी कई प्रस्तुति ने उन्हें एक अलग पहचान दी। इसी शो में उन्होंने अपना गजोधर भईया का अवतार दिखाया, जो इतना पसंद किया गया कि लोग राजू श्रीवास्तव को गजोधर भईया के नाम से पुकारने लगे।
सुपर स्टार स्टैंडप काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव का इस शो से   जन्म हुआ। फिर राजू श्रीवास्तव निरंतर टीवी के अलग-अलग कार्यक्रमों में दिखते रहे जिसमें विशेष रूप से वर्ष २००९  में राजू श्रीवास्तव  बिग बॉस रियलिटी शो में नजर आए। 
इसी वर्ष राजू श्रीवास्तव को प्रसिद्ध हास्य धारावाहिक “ तारक मेहता का उल्टा चश्मा ” कार्यक्रम का हिस्सा बने। 
वर्ष  २०११  में राजू श्रीवास्तव “ कॉमेडी सर्कस का जादू ” और  कॉमेडी का महा मुकाबला नामक टेलीविजन कार्यक्रम के भी हिस्सा रहे। 
२०१२  में टीवी कार्यक्रम लाॅफ इंडिया लाॅफ भी किया। 
नच बलिए : वर्ष २०१३  में “ नच बलिए ” नाम के डांस शो का भी हिस्सा बने। राजू श्रीवास्तव टीवी काॅमेडी का प्रसिद्ध शो “ काॅमेडी नाईट विथ कपिल ” में भी कई बार कपिल शर्मा के साथ नजर आए।

गतांक से आगे : २ 

सिनेमाई करियर  : अगर राजू श्रीवास्तव के सिनेमाई करियर की बात करें तो अब तक वे कई सुपर डूपर हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। क्योंकि राजू श्रीवास्तव एक बेहतरीन हास्य कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं। उन्हें सबसे पहले माधुरी दीक्षित एवं अनिल कपूर अभिनीत सुपर डुपर हिट फिल्म “ तेजाब ” में काम करने का मौका मिला। इसके बाद  " मैंने प्यार किया ", " बाजीगर "  और "आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया " में भी राजू श्रीवास्तव ने काम किया। 
वर्ष २००१  में उनकी काॅमेडी फिल्म आई आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैया और वर्ष २००३  में राजू श्रीवास्तव सलमान खान की फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूँ  में नजर आए। २००७  में रिलीज हुई बांबे टू गोवा तथा २०१७ की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी छोटे किरदारों की भूमिका निभाते नजर आए। कुल मिलाकर कह सकते है कि न सिर्फ मिमिक्री अपितु काॅमेडी और अभिनय में भी राजू श्रीवास्तव को बहुत  पसंद किया जाता है।
राजनीतिक सफ़र : इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहते हैं। २०१४  में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया था, लेकिन राजू श्रीवास्तव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्य से इतने प्रभावित हुए कि लोकसभा का टिकट लौटाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया और केन्द्र सरकार द्वारा देशहित में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने। आज जब राजू श्रीवास्तव अपनी जीवन की  लड़ाई लड़ रहें हैं। 
दिल का दौरा : दिनांक १०  अगस्त २०२२  को एक होटल के जिम हाल में वर्कआउट करते हुए। उन्हें  दिल का दौरा पड़ा और उन्हें  दिल्ली के एम्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया हैं, उनकी हालत नाजुक जरूर है। लेकिन डाक्टर पूरी कोशिश कर रहें हैं। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया पर कई बार उनकी मौत की झूठी खबर हतप्रभ करने वाली है और समाचार चैनलों के भांति सबसे पहले मैं की मानसिकता उजागर करती है। ऐसी मानसिकता शर्मनाक और निंदनीय भी है। इस बाबत राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने भी अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने भी अफवाह न फैलाने का आग्रह किया है।


गतांक से आगे : ३  अंतिम क़िस्त 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्नेह : राजू श्रीवास्तव के कला कौशल और व्यक्तित्व का प्रभाव ही है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी पत्नी से बात कर उनके सेहत की जानकारी ली है तथा ढाढस बंधाया है, और पूरा देश राजू श्रीवास्तव के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है। 
सदी के महानायक
 अमिताभ बच्चन ने चिकित्सक के कहने पर  एक ऑडियो संदेश राजू श्रीवास्तव के नाम भेजा है जिसे चिकित्सकों ने इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया है।
अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के नाम अपने संदेश में कहा है “ राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है। ” 
ईश्वर करे कि राजू श्रीवास्तव एक बार फिर उठें। अपने काम में सक्रिय हो और अपने काम में सक्रिय हो और हम सबको अपने जौहर से हँसा सके। आज जब सारा देश राजू श्रीवास्तव के जीवन हेतु ईश्वर  से प्रार्थना कर रहा है। आइए हम सब भी इस प्रार्थना में शामिल हो ताकि काॅमेडी का यह संजीदा कलाकार सिर्फ हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया को गुदगुदा सके।
 
इति शुभ.

पुनः सम्पादित : डॉ. मधुप  


प्रस्तुति :  अनुपम चौहान 
संपादक : समर सलिल. लखनऊ. 
आलेख : अमित कुमार अम्बष्ठ. 
--------------- 
आज की तस्वीरें : पृष्ठ ०

नैनीताल की शाम  : फोटो महेश सुनाथा 
नैनीताल मानसून में : फोटो महेश सुनाथा 

नैनीताल की  छटा मानसून में : फोटो महेश सुनाथा 

 ----------------
आज की पाँती : पृष्ठ ०
 
आज का अर्जुन 



गोविन्द के  साथ साथ  
आज के अर्जुन के सामने भी, 
फ़िर से वही एक यक्ष प्रश्न, 
महाभारत का होगा,
मगर होगी नहीं 
इस बार कोई दुविधा,   
 लक्ष्य सिद्ध होगा, 
एक तरफ़,
संजय , युधिष्ठिर, द्रौपदीअभिमन्यु होंगे, 
तो दूसरी तरफ़, 
शकुनि , दुर्योधन और,  
दुःशासन होगा. 


डॉ. मधुप  

----------
आज का विचार : आप ने कहा : पृष्ठ ०
-------------

 
" ...समय आपकी सबसे कीमती संपत्ति है..." 
"..अगर आप कुछ अलग ख़ोज रहें हैं तो आपको पुरानी चीज़ों से छुटकारा पाना होगा..."
"...तुम वही बनो जो तुम मानते हो... "

----------
पृष्ठ १. में देखें
सम्पादकीय.
आभार : सहयोग. 
प्रधान संपादक. 
डॉ. मनीष कुमार सिन्हा. 
नई दिल्ली. 


सहायक संपादक
डॉ. आर. के. दुबे.
 रेनू शब्दमुखर. जयपुर.


 संपादक. मंडल 
रवि शंकर शर्मा .संपादक , नैनीताल. 
डॉ. नवीन जोशी , नैनीताल.
अनुपम चौहान. संपादक. समर सलिल. लखनऊ.   
डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह , रायपुर. 
सेवा निवृत्त  अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक,वन विभाग, छत्तीसगढ़.
डॉ. प्रशांत , बड़ौदा. गुजरात.  
रीता रानी : जमशेदपुर. 
डॉ. शारदा सिन्हा , पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष ,नालंदा महिला कॉलेज.
डॉ. रूप कला प्रसाद ,प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग. 
डॉ. रंजना, स्त्री रोग विशेषज्ञ.



संयोजिका 
नीलम पांडेय.
वाराणसी. 
------------
-------------
फोटो संपादक. 


अशोक कर्ण. पूर्व  फोटो एडीटर ( एजेंडा ,नईदिल्ली ),
छायाकार, हिंदुस्तान टाइम्स ( पटना ,रांची संस्करण )
-----------------------------------


विधि सलाहकार.
सरसिज नयनम ( अधिवक्ता, नई दिल्ली , कोर्ट )
रजनीश कुमार सिन्हा ( अधिवक्ता उच्च न्यायलय )
सुशील कुमार ( विशेष लोक अभियोजक. पाक्सो. )
रवि रमण  ( वरिष्ठ अधिवक्ता )
सीमा कुमारी  ( अधिवक्ता )
दिनेश कुमार ( वरिष्ठ अधिवक्ता )
--------------------
 

सरंक्षक.
चिरंजीव नाथ सिन्हा, ( ए.डी.सी.पी.) लखनऊ.  
राज कुमार कर्ण  ( सेवानिवृत डी. एस. पी. ).पटना 
डॉ. मो. शिब्ली नोमानी. डी. एस. पी. नालंदा 
कर्नल  सतीश कुमार सिन्हा ( सेवानिवृत ) हैदराबाद.
कैप्टन अजय  स्वरुप, देहरादून , इंडियन नेवी  सेवानिवृत ). 
डॉ. आर. के. प्रसाद , ( ऑर्थोपेडिशयन ) पटना.
अनूप कुमार सिन्हा, ( उद्योगपति ) नई  दिल्ली. 
डॉ. भावना, ( व्याख्याता )
---------------
सम्पादकीय.
कही - अनकही 
.रजत परदे के सितारों  की पहली शुरुआत 
------------ 
एक यथार्थवादी कल्पना का धरातल  
पृष्ठ का निर्माण आज से ही : तारें जमीन पर .एक बेहतरीन शुरुआत
कृप्या स्नेह बनाए रखें. 
-----------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

Talk of the Day : Our Town Education.

Home Assignment : Vacation. Class 9

Home Assignment : Vacation. Class 10.