Ye Mera Geet : Jeevan Sangeet : Aapki Farmaish


  Page 0.  
M.S.Media.@
©️®️Shakti's Project.
Cover Page.
In Association with.
A & M Media.
Pratham Media.
  कृण्वन्तो विश्वमार्यम.
©️®️ M.S.Media.
Blog Address.
msmedia4you.blog.spot.com.
Theme Address.
https://msmedia4you.blogspot.com/2023/12/ye-mera-geet-jeevan-sangeet-aapki_2.html
-----------------
email : addresses.
email : prathammedia2016@gmail.com
email : m.s.media.presentation@gmail.com
email : anmmedia@gmail.com
-------------------
e - featured theme blog magazine page, around our cultural experiences
under the aegis of EDRF. New Delhi.
----------------------
Ae Mera  Geet Jeevan Sangeet  : Aapki Farmaish.
A Complete e - Blog Magazine Story Cultural Theme.
-----------------------
ये मेरा गीत जीवन संगीत  : आपकी फरमाइश : गाने .
----------------
हिंदी अनुभाग.
आवरण पृष्ठ : ०. ये मेरा गीत जीवन संगीत  : आपकी फरमाइश : गाने .   
ये मेरा गीत जीवन संगीत : आवरण पृष्ठ. ० : पृष्ठ : सज्जा : विदिशा : 
----------------
महाशक्ति के विचार. ० : 
---------------
महिला सशक्ति करण की एकमात्र ब्लॉग मैगज़ीन 
परमार्थ के लिए देश हित में 
त्रि - शक्ति निर्मित विकसित,अधिकृत और नव शक्ति समर्थित.

मातृत्व छाया समर्थित.
 
त्रि - शक्ति निर्मित विकसित,अधिकृत और नव शक्ति समर्थित.

महाशक्ति 


महाशक्ति डेस्क. 
-----------
महाशक्ति के विचार. पृष्ठ : ० / १

' या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
   नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः 
 --------------
संपादन. 


डॉ.सुनीता रंजीता 
प्रिया.
नैना देवी डेस्क. नैनीताल. 
------------

तुलसी दास. 


...' धीरज ', ' धर्म ', ' मित्र ' अरु ' नारी ',
   आपद काल परखि आहिं चारी " 



रहीम 

रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय 
टूटे से फिर न जुड़ें, जुड़ें  गांठ पर जाय 
----------
कहि रहीम इक दीप तें, प्रगट सबै दुति होय 

तन सनेह कैसे दुरै, दृग दीपक जरु दोय

भावार्थ :
रहीम कहते हैं कि जब एक ही दीपक के प्रकाश से
घर में रखी सारी वस्तुएँ स्पष्ट दीखने लगती हैं,
तो फिर नेत्र रूपी दो-दो दीपकों के होते तन-मन में बसे स्नेह-भाव को
कोई कैसे भीतर छिपाकर रख सकता है!
अर्थात मन में छिपे प्रेम-भाव को नेत्रों के द्वारा व्यक्त किया जाता है
और नेत्रों से ही उसकी अभिव्यक्ति हो जाती है।




दोनों रहिमन एक से,जों लों बोलत नाहिं I
जान परत हैं काक पिक, रितु बसंत के माहिं II
भावार्थ :
 कौआ और कोयल रंग में एक समान होते हैं।
जब तक ये बोलते नहीं तब तक इनकी पहचान नहीं हो पाती।
 लेकिन जब वसंत ऋतु आती है तो कोयल की मधुर आवाज़ से दोनों का अंतर स्पष्ट हो जाता है I

-----------

कबीर.

'
माला ' फेरत जुग भया, फिरा न ' मन ' का फेर,
   ' 
कर ' का ' मनका ' डार दे, मन का ' मनका ' फेर। '



माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोहे 
एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूंगी तोहे 
------------
 तुलसी दास. 


...' धीरज ' , ' धर्म ', ' मित्र ' अरु ' नारी ',
आपद काल परखि आहिं चारी " 
----------

होइहि सोइ जो राम रचि राखा। को करि तर्क बढ़ावै साखा॥
अस कहि लगे जपन हरिनामा। गईं सती जहँ प्रभु सुखधामा॥
 
 
भावार्थ : 
जो कुछ राम ने रच रखा है ,वही होगा। तर्क करके कौन शाखा विस्तार बढ़ावे। 
मन में ऐसा कह कर शिव भगवान हरि का नाम जपने लगे 
और सती वहाँ गयी जहाँ सुख के धाम प्रभु राम थे  

-----------





 महा शक्ति : विचार. 
नीति श्लोक. 
  


 अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम् 
उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् 



' वक़्त ' ने सही बहुत कुछ सिखाया 
मगर ' वक़्त ' पर नहीं सिखलाया 


' वक्त ' के ' फैसले ' कभी गलत नहीं होते 
बस ' साबित ' होने में ' वक़्त ' जरूर लगता है 

' वाणी ' और ' पानी ' दोनों में मनुष्य की ' छवि ' नजर आती हैं
' पानी ' स्वच्छ हो तो ' चित्र ' नजर आता है 
और ' वाणी ' मधुर हो तो ' चरित्र ' नजर आता है

' अपनों '  के लिए सदैव दृढ़ ' मानसिक शक्ति ' बनें कमज़ोरी नहीं 

डॉ. सुनीता रंजीता प्रिया. 
--------------

 
-------------------
    आवरण : सन्देश / शुभ कामनाएं. : पृष्ठ : ० / २  
--------------------


मेरी क्रिसमस : २०२३ 
-------------------
त्रि शक्ति प्रस्तुति ⭐ नव शक्ति समर्थित.
-------------------
त्रि शक्ति डेस्क 


--------------
जीवन सार संग्रह : पृष्ठ : १ 
-------------------
--------------
जीवन सुरभि :  पृष्ठ : १ / ० 
-----------
शक्ति डेस्क :
संपादन.



रंजीता / नैनीताल. 
-------------------
जीवन सुरभि : राधे : कृष्ण. विचार : पृष्ठ : १ / ० / १ . 
--------------
शक्ति डेस्क 


मैं जिस पंक्ति का आरम्भ
तुम उसका पूर्ण विराम प्रिये. 
मैं नित जिस अभ्यास करूँ 
तुम उस सुर का मधुर अलाप प्रिये. 
---------
भजन : राधे राधे बरसाने वाली राधे. 


भजन सुनने के लिए पृष्ठ में नीचे दिए गए लिंक दवाएं. 
https://www.youtube.com/watch?v=4rURry0UFB8

संपादन.

रंजीता / नैनीताल. 
------------
गीता जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
 

महाभारत के कुरुक्षेत्र में 
 भगवान ' श्री कृष्ण ' तथा ' अर्जुन ' के मध्य संवाद सन्देश निहित 
:' भागवत गीता ' भी सदैव से हमें अपने जीवन में ' 
सम्यक मार्ग ', ' सम्यक साथ ', ' सम्यक दर्शन' और ' सम्यक कर्म ',
से  ही जुड़ने का संकेत देती हैं .


' ईश्वर ' कभी नहीं कहता कि मैं सबकुछ ' बदल 'दूंगा 
वो हमेशा यही कहता है तू जो करेगा मैंसंभाल ' लूंगा 


कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन ।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि ॥
 भावार्थ : 
 तेरा कर्म करने में अधिकार है इनके फलों में नही. 
तू कर्म के फल प्रति आसक्त न हो या कर्म न करने के प्रति प्रेरित न हो.

 ' नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः
     न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः '
 


भागवत गीता : श्री कृष्ण.

' वह सब कुछ करो जो तुम्हें करना है, 
लेकिन लालच से नहीं, अहंकार से नहीं,
वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं बल्कि  
प्रेम , करुणा, नम्रता और भक्ति के साथ '
------------
जीवन सुरभि : सम्यक वाणी : पृष्ठ : १ / ० / २.
------------------
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता.


शक्ति डेस्क 
संपादन.


रंजीता / नैनीताल. 



सलाह, हारे हुए की , तजुर्बा, जीते हुए का और दिमाग, खुद का
इंसान को जिंदगी में कभी हारने नहीं देता.

⭐ 

आशा और निराशा सिक्के के दो पहलू हैं. 
आशा है तो हौसले हैं, हौसले हैं तो उम्मीद है, उम्मीद है तो सफलता है. 
इसके विपरीत निराशा है, तो कुछ भी नहीं है, न हौसले, न उम्मीद और न ही सफलता.




' इतनी ' शक्ति ' हमें देना ' दाता ' मन का ' विश्वास ' कमजोर हो न 
हम चलें  नेक रस्ते पे हमसे ' भूल ' कर कोई भूल हो ना



"..जो ' 
व्यक्ति ' सत्य रूपी ' आत्मा के ज्ञान ' के जितना करीब आएगा,
  वह ' संसार ' के प्रति उतना ही कम ' आकर्षित ' होगा.."


' गलत ' बात पर भी जो लोग ' वाह - वाह ' करते हैं..
असल में वही आपकी जिंदगी भी तबाह करते हैं।

-------------------- 
जीवन मंथन :  मुझे भी कुछ कहना है : पृष्ठ १ / २ . 
------------------
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी  रूपेण संस्थिता.


महालक्ष्मी ' डेस्क 
------------
संपादन.


 सीमा धवन. कोलकोता.
-------------
मैत्री धर्म : डॉ. मधुप.

' मैंने मैत्री धर्म के सब कुछ किया  जो मुझे करना चाहिए था , 
 मैंने अभीष्ट ' शक्तियों  ' के लिए, 'अहंकार ' नहीं,
' क्रोध नहीं, ' द्वेषनहीं बल्कि विषम परिस्थितियों में भी 
धैर्य ', ' सम्यक वाणी ', ' प्रेम ', ' करुणा ', और ' नम्रता' के साथ व्यवहार करना 
कदापि नहीं छोड़ा '


' सरल ' , ' सच्चे ' ' संवेदनशील '  रिश्ते कुछ नहीं मांगते,
सिवाय ' विश्वास ' , ' समय ' , साथ एवं  ' सम्मान ' के

' बुद्धिमान ' वो नहीं जो अत्यधिक पढ़ा लिखा हो, बुद्धिमान वो  है जो यह समझता है कि 
उसे कब ,कहाँ, कितनी और किस शैली में उसे दूसरों से बात करनी है.' 
-------------------
जीवन दर्शन : सम्यक : पृष्ठ  : १ / ३ . 
---------------
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता.


 ' सरस्वती ' डेस्क.
--------------

संपादन / संकलन.

 

अनीता. 
मेहर डेस्क / जब्बलपुर.
--------------
शनि देव की कृपा बनी रहे 


संकलन : डॉ.नूतन अजय. देहरादून. 

सम्यक वाणी. 

 या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता की तरह 
वह शक्ति सर्वप्रिय, विजेता बनेगी जिसने अपने - पराये ,
 मित्र - शत्रु , के व्यवहार के लिए अपनी वाणी पर बुद्धि, विवेक का अभूतपूर्व संयम रखा है .   

डॉ. मधुप..


" यदि जगत में प्रत्येक कार्य मनुष्यों द्वारा सम्भव होता 
तो ' ईश्वर ' का ' अस्तित्व ' ही नहीं होता 
जहाँ हमारे प्रयत्नों का अंत होता है.
   वही से ' ईश्वर ' का आरम्भ होता है " 

मीराबाई. 

हरि आप हरो जन री भीर।
द्रोपदी री लाज राखी, आप बढ़ायो चीर।
भगत कारण रूप नरहरि, धरयो आप सरीर।
बूढ़तो गजराज राख्यो, काटी कुञ्जर पीर।
दासी मीराँ लाल गिरधर, हरो म्हारी भीर।।

" चालाकी चार दिन चलती है ईमानदारी जिंदगी भर " 


' बदला हुआ व्यवहार सबको चुभता है 
पर कोई वदलाव की वज़ह कहाँ जानना चाहता है  ? ' 


मन ' को हमेशा, ' जीत ' की ' उम्मीद ' सदैव करनी चाहिए....
   भाग्य बदले या ना बदले, लेकिन समय जरूर बदलता है....



त्रि शक्ति प्रस्तुति ⭐ नव शक्ति समर्थित. 
-----------------


साभार : सहयोग : सह प्रायोजक  : जहान्वी ऑइ रिसर्च सेंटर. 
: समर्थित
---------

  सम्पादकीय .  पृष्ठ : २ / ०   
-------------
प्रधान  ⭐ संपादक  
----------------


रेनू शब्दमुखर. जयपुर.
नीलम पांडेय. वाराणसी.
-------------
कार्यकारी ⭐ संपादक  
----------------

डॉ. सुनीता रंजीता प्रिया.
नैनीताल.
-------------
सहायक कार्यकारी संपादक. 
-----------------


अनीता सीमा. 
जब्बलपुर.
----------
संयोजिका. 
मीडिया हाउस.
 

वनिता / शिमला. 
-----------------
ये मेरा गीत  : जीवन  संगीत : भक्ति : पृष्ठ : ३ / २.  
---------------
नैना देवी डेस्क.

संपादन. 


डॉ. सुनीता रंजीता.
नैनीताल.
-----------------
भजन : अनुभाग 
------------

भजन : एल्बम :शिव महिमा 
 सुबह सुबह ले शिव का नाम 
गीत : नन्द लाल पाठक. संगीत : अरुण पौड़वाल 
गायक : हरिहरण.  



गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाएं 

https://www.youtube.com/watch?v=TplRlUULXz8&list=RDTplRlUULXz8&start_radio=1

------------
भक्ति : गाना : अनुभाग.
 
फिल्म : राम तेरी गंगा मैली.१९८५.  
सितारे : मन्दाकिनी. राजीव कपूर. दिव्या राणा. 
गाना : एक राधा एक मीरा. 
गीत :
रविंद्र जैन. संगीत : रविंद्र जैन. गायिका : लता मंगेशकर. 


गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाएं 
https://www.youtube.com/watch?v=7JQee0cVktI

--------

फिल्म : सत्यम शिवम् सुंदरम.१९७८ 
सितारे : शशि कपूर. जीनत अमान  
गाना : सत्य ही शिव है शिव ही सुन्दर है 
गीत : नरेंद्र शर्मा संगीत : लक्ष्मी कांत प्यारे लाल गायक : लता 




गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाएं 
https://www.youtube.com/watch?v=PqPnHYboOk8 

----------

फिल्म : हमदोनों.१९६१
सितारे : देव आंनद.नंदा.साधना.
गाना : ईश्वर तेरो नाम 
सबको सम्मति दे भगवान 

गीत :साहिर लुधयानवी. संगीत : जयदेव. गायक : लता.



गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं. 
https://www.youtube.com/watch?v=prJ9NbOycEI

------------

फिल्म : काजल.१९६५. 
सितारे : राज कुमार.मीना कुमारी.धर्मेंन्द्र. 
गाना : तोरा मन दर्पण कहलाए. 
गीत :  साहिर लुधयानवी. संगीत : रवि. गायिका : आशा भोसले. 



गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं.
 
https://www.youtube.com/watch?v=c44Ah24hr9M

--------------
मेरी सर्वकालिक पसंद : डॉ मधुप.
 

फिल्म : गोपी.१९७०.  
सितारे : दिलीप कुमार. सायरा बानू. 
गाना : मेरे राम तेरा नाम एक साचा 
गीत : राजेंद्र कृष्ण . संगीत : कल्याण जी आंनद जी.गायक : रफ़ी.


गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 
https://www.youtube.com/watch?v=xpH5zFWvg1s
-----------
फिल्म : गीत गाता चल.१९७५.
सितारे : सचिन. सारिका.
गाना : श्याम तेरी वंशी को बजने से काम 
गीत : रविंद्र जैन. संगीत : रविंद्र जैन.गायक : यशपाल सिंह. आरती मुखर्जी.




गीत सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 
https://www.youtube.com/watch?v=oKfXB3dB4_o

-----------

फिल्म : अँखियों के झरोखें से.१९७८.  
सितारे : सचिन. रंजीता.  
गाना : बड़े बड़ाई न करें बड़े न बोले बोल 
गीत : रविंद्र जैन. संगीत : रविंद्र जैन. गायक : हेमलता. जसपाल सिंह.



 
गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं. 
https://www.youtube.com/watch?v=zdfKb5njqtU
-----------
फ़िल्म : बेटी बेटे : १९६४. 
सितारे : सुनील दत्त. यमुना 
गाना : राधिके तूने बंसुरी चुराई. 
गीत : शैलेन्द्र. संगीत : शंकर जय किशन. गायक : रफ़ी. 


गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं.   
https://www.youtube.com/watch?v=RvLV4IpJPnw


---------

    फिल्म : गीत गाता चल.१९७५.  
सितारे : सचिन.
सारिका. 
गाना : मंगल भवन अमंगल हारी 
गीत : रविंद्र जैन. संगीत : रविन्द्र जैन. गायक : जसपाल सिंह.




गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं. 
  
https://www.youtube.com/watch?v=8ZctD4a5dvo

-----------
फिल्म : नीलकमल.१९६८.   

सितारे : मनोज कुमार. वहीदा रहमान.राज कुमार.  
गाना : हे रोम रोम में बसने वाले राम. 
गीत : साहिर लुधियानवी. संगीत : रवि. गायिका  : आशा भोसले. 



गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं.  
https://www.youtube.com/watch?v=OoNhciJG9wQ
-----------

फिल्म : गोपी.१९७०.  
सितारे : दिलीप कुमार. सायरा बानू. 
गाना : सुख के सब साथी दुःख में न कोय 
गीत : राजेंद्र कृष्ण . संगीत : कल्याण जी आंनद जी . गायक : रफ़ी.


गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं.  
https://www.youtube.com/watch?v=xpH5zFWvg1s
---------

मेरी पसंद : प्रिया 
फिल्म : अनुराग. १९७२. 
गाना : वंशी की धुन सुन के पिया. 
जिया मेरा कहीं खो जाता है 
सितारे : विनोद मेहरा. मौसमी चटर्जी. 
गीत : आनंद बख़्शी. संगीत : एस डी वर्मन. गायिका : लता.


 

गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं. 
 
https://www.youtube.com/watch?v=oe--yFDM-KE

-----------
भक्ति : गाना : अनुभाग 
फिल्म : लोफर.१९७३.  
सितारे : धर्मेंद्र मुमताज ओम प्रकाश 
गाना : दुनियाँ में तेरा है बड़ा नाम.
गीत : आनंद बख्शी. संगीत : लक्ष्मी कांत प्यारे लाल. गायक : महेंद्र कपूर.



 
गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं. 
 
https://www.youtube.com/watch?v=DDzc4C2PDhQ 
---------

फिल्म : शागिर्द.१९६७.  
सितारे : जॉय मुखर्जी. सायरा बानू. 
गाना : कान्हा आन पड़ी मैं  तेरी द्वार.
गीत : मजरूह सुलतान पुरी. संगीत : लक्ष्मी कांत प्यारे लाल. गायिका : लता



   गाना सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं. 

https://www.youtube.com/watch?v=3FrlKIIntYU


मेरी पसंद : 
डॉ. सुनीता रंजीता.

डॉ. दीना नाथ वर्मा : दृष्टि क्लिनिक, बिहारशरीफ. 
समर्थित : 
-------------
 जीवन दर्शन : विशेष : ये मेरा गीत : जीवन  संगीत :  / ४ . 
---------------
संपादन.


 प्रिया / दार्जलिंग.
 --------------
फिल्म : आज़ाद. १९५५ 
सितारे : दिलीप कुमार. मीना कुमारी. 
गाना : जा री जा री ओ कारी बदरियां 
गीत : राजेंद्र कृष्ण संगीत : सी. रामचंद्र. गायक : लता   


गाना देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दबाएं.
https://www.youtube.com/watch?v=9duyJST8wUQ
मेरी सर्वकालिक पसंद  जीवन दर्शन : विशेष गीत  : डॉ मधुप.
फिल्म : दोस्ती.१९६४.
सितारे : सुधीर. सुशील. संजय खान.
गाना : मेरी दोस्ती मेरा प्यार. 
 गीत : मजरूह सुल्तानपुरी. संगीत : लक्ष्मी कांत प्यारे लाल. गायक : रफ़ी.


  गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं.  
----------
फिल्म : दोस्ती.१९६४.
सितारे : सुधीर. सुशील. संजय खान.
गाना : राही मनवा दुःख की चिंता क्यों सताती है 
  गीत : मजरूह सुल्तानपुरी. संगीत : लक्ष्मी कांत प्यारे लाल. गायक : रफ़ी.



गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं.  

------------

फिल्म : उपकार.१९७०. 
सितारे : मनोज कुमार. आशा पारेख. 
गाना : कसमें वादें प्यार वफ़ा सब बातों है बातों का क्या 
गीत : इंदीवर. संगीत : कल्याण जी आनंद जी.गायक : मन्ना डे. 
गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं.


गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 


   फिल्म : मेरा नाम जोकर.१९७०.  
  सितारे : राज कपूर.पद्मिनी.सिम्मी 
गाना : जाने कहाँ गए वो दिन. 
गीत : हसरत जयपुरी . संगीत : शंकर जय किशन. गायक : मुकेश.


 
गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 


   फिल्म : मेरा नाम जोकर.१९७०.  
सितारे : राज कपूर.पद्मिनी.
गाना : ऐ भाई जरा देख के चलो 
गीत :नीरज.  संगीत : शंकर जय किशन. गायक : मन्ना डे.



गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 
--------------   
फ़िल्म : तीसरी कसम.१९६६ 
सितारे : राज कपूर. वहीदा रहमान. 
गाना : सजन रे झूठ मत बोलो. 
गीत : शैलेन्द्र. संगीत : शंकर जय किशन.गायक : मुकेश. 


गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 
-------------
फिल्म : रफ़्तार.१९७५.  
सितारे : विनोद मेहरा. मौसमी चटर्जी. 
गाना : संसार है एक नदियां. 
गीत : अभिलाष. संगीत : सोनिक ओमी. गायक : मुकेश. 



गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 
----------

फ़िल्म : तीसरी कसम.१९६६ 
सितारे : राज कपूर वहीदा रहमान 
गाना : चिट्ठियाँ हो तो हर कोई बांटे 
भाग न बांटे कोई 
गीत : शैलेन्द्र. संगीत : शंकर जय किशन.गायक : मुकेश. 


गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 
--------------
परंपरा विशेष : ये मेरा गीत : जीवन संगीत : ३ / ५ .
--------------
संपादन. 
रेनू शब्द मुखर / जयपुर.

 

-------------
आज का गीत : क्रिसमस विशेष : जीवन संगीत  
---------


फिल्म : जख्मी . १९७५ .
सितारें : सुनील दत्त आशा पारेख 
गाना : आओ तुम्हें चाँद पर ले जाए  . 
गीत : गौहर कानपुरी . संगीत :बप्पी लहरी . गायक : लता ,सुषमा श्रेष्ठ . 

गाना सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 
-------------------
प्रेम : विशेष : ये मेरा गीत : जीवन संगीत :  / ६ . 
----------------------------
संपादन. 


रंजीता प्रिया. नैनीताल.  
 
     फ़िल्म : प्रियतमा.१९७७      
सितारें : जीतेन्द्र.नीतू सिंह. 
गाना : मैं जो बोलूं न तो न.मैं जो बोलूं हाँ तो हाँ 
गीत : योगेश. संगीत : राजेश रोशन. गायक : उषा मंगेशकर.किशोर कुमार.


गीत सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं.
------------
फिल्म : बॉर्डर.१९९७.  
गाना : ए जाते हुए लम्हों जऱा ठहरो 
सितारे : सुनील सेठी. शरबानी मुखर्जी 
गीत : जावेद अख़्तर. संगीत : अनु मलिक. गायक : रूप कुमार राठौड़.


गीत सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं

 https://www.youtube.com/watch?v=tNnMmWu0PCg
--------------
फ़िल्म : एक महल हो सपनों का. १९७५ .
सितारें : धर्मेंद्र .शर्मिला टैगोर.लीना चंदावरकर       
गाना : दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दिया है  
गीत : साहिर लुधियानवी. संगीत : रवि. गायिका : लता.


गीत सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं
---------------
ये जाते हुए लम्हों जरा ठहरो : २०२३ : कही अनकही : कोलाज : पृष्ठ : २.
-----------------
 फिल्म : आज कल.१९६३.   
सितारे : सुनील दत्त. नंदा. 
गाना : इतनी हसीन इतनी जवां रात क्या करें 
गीत : साहिर लुधियानवी. संगीत : रवि. गायक : रफ़ी.


गाना देखने सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं.

---------------
दिल की बातें  : सीपिकाएँ. हिंदी अनुभाग : पृष्ठ : ४ 
-------------
संपादन. 


प्रिया रंजीता / दार्जलिंग. 
-------------

सीपिकाएँ. 

धूप नहीं होती 


कुछ दिनों से
सूरज आता है 
सुबह की उंगली थामे
पर मेरी खिड़की में 
धूप नहीं होती ।

चिड़ियां चहकती हैं  
पर उनके चहचहाने में
आवाज़ नहीं होती ।

नींद भी आती है 
तो ऐसे कि
नींद में सोना नहीं होता ।

फूलों में रंग नहीं होते
घड़ी के चलने में
समय का चलना नहीं होता ।

सब कुछ होना 
पर फिर भी
कुछ भी कहीं भी ना होना 
शायद तुम्हारा ना होना है ।

गुंजन
----------
समय, साथ ,संयम. 



अटूट रिश्ते की है 
यह पहचान, 
समय, साथ ,संयम 
सहिष्णुता को जान, 
  वाणी पर हो नियंत्रण
आहत न हो कभी 
अपनों का मान सम्मान, 
अटूट रिश्ते की है 
यह पहचान. 

डॉ. मधुप.

--------------
दिल करे रुक जा रे रुक जा : फोटो दीर्घा : हिंदी अनुभाग : पृष्ठ : ५.
---------------
संपादन

 
मानसी कंचन पंत 
नैनीताल. 
-------------

दिल पुकारे आ रे आ रे ..अभी न जा मेरे साथी : फोटो : शशांक शेखर. सिक्किम. 
 

---------------
तोरा मन दर्पण कहलाए : कही अनकही.कोलाज : भक्ति : अनुभाग : पृष्ठ : ५  
-------------
संपादन.

 
रश्मि / कोलकात्ता. 
जा री जा री ओ कारी बदरियाँ मत बरसो री  मेरी नगरियाँ :कोलाज डॉ. सुनीता शक्ति प्रिया. 
तोरा मन दर्पण कहलायें भले बुरे सारे कर्मों को दिखलाए :कही अनकही : कोलाज : डॉ सुनीता रंजीता. 
अल्ला तेरो नाम ,ईश्वर तेरो नाम सबको सम्मति दे भगवान : कही अनकही : कोलाज : डॉ सुनीता रंजीता. 
-------------
आपने कहा /  कटाक्ष : हिंदी अनुभाग : पृष्ठ : ६  
--------------
संपादन.
 

वनिता / शिमला. 
 मीडिआ. को ऑर्डिनेटर.

मिलेंगे : इक रोज. 
निमंत्रण. 
माँ भोर थी /  या भोर ही माँ थी 
-------------
शार्ट रील :  हिंदी अनुभाग : पृष्ठ : ६  
--------------
संपादन.


स्मिता. न्यूज़ एंकर. 

वो हो तुम : साभार : पूजा 
Mamta Hospital supporting : Diye Jalte Hain.English Section.
 

English Section Diye Jalte Hai : Cover Page : 0


---------------
Contents : English : Page :1.
English Section Diye Jalte Hai : Cover Page : 0
Contents : English : Page :1.
Editorial : English Page : 2.
Theme Page : Page : 3.
Cartoon of the Day. English : Page :3 / 0.
Thought for the Day. 3 / 1
Photo of the Day. 3 / 2
Editorial Articles English  : Page : 4.
 Photo Gallery : Memories : 2022. Page : 5.
Photo Gallery : Memories : 2023. English : Page : 6.
Short Reels / News  / Visuals : Memories. English : Page : 7.
You Said It : Comment Box : English : Page : 8.
----------
Editorial : English Page : 2.
--------------
Executive Editor.
Dr. Sunita Ranjita Priya.
Nainital.Desk.
-------------
Assistant Executive 
Editor.
Seema Anita. Kolkotta.
----------------
Theme Page : 3.
-------------
Editor.
Dr.Sunita Ranjita Priya.
--------------
Thought of the Day : English Section : Page : 3 / 0. 
---------------------
Photo of the Day : English Section :  Page : 3 / 1
------------------  
Editor.
Maa : Mere Saath aur  Mere Apne : collage : Vidisha.
-------------
Good things come back to you

Editor.
---------------------
Thought of the Day : English Section :  Page : 3 / 2
------------------  
Editor.



Seema Anita.
Kolkotta.
Bloom where you are planted 
you  can do everything.
All of us don't have an equal talent
But all of us have an equal opportunity to develop our talents. 


 '..Don't compare yourself to others be like the Sun & Moon 
and shine when its your time.. ' 


-----------
News / Days / Celebration / Message : English : Page : 4
-------------
Editor.


Priya Ranjita. Darjleeng.

Santa Claus wishing you : a Merry & Happy Christmas :
Every year, 25th of December is marked to be known and celebrated as Christmas to observe the birth of Jesus Christ, whom the Christians believed is the Son of God (A spiritual leader whose teachings from the basis of their religion). Early celebrations of Christmas are thought to have derived from Roman and other European festivals that marked the end of the harvest, and the winter solstice.
More than 160 countries celebrate Christmas including Christians, Catholics and Buddhists, where people feast and exchange gifts. Today there are three main historic and theologically distinctive streams of Christianity – Roman Catholic, Protestant and Eastern Orthodox. So, whenever you celebrate Christmas, remember that you're celebrating a real event that happened about 2000 years ago, that God sent his Son into the world as a Christmas present for everyone
Once again Merry Christmas.
Santa Claus : Merry Christmas :
--------------
Birth Days / Anniversaries /  : English : Page : 4 /1
--------------
Editor.


 Anita.Seema /Jabbalpur.
---------
30.12.23.
Birthday Celebration / Neelam Pandey.
--------------
We entire Media Family wishing you 
a very Happy Birthday to You.
Many Many Happy Returns of the Day


Chief Editor. Blog Magazine 
Nilam Pandey.
Varanasi.



wishes for Veer Bal Divas on 26.12.23.

Bharat Ratna Madan Mohan Malviya & Atal Bihari Bajpayee


Happy Birth Anniversaries.
25.12.23.
----------
You Said It : Comment Box : English : Page : 5
--------------
Editing.


Vanita./ Shimla.
Media Coordinator.
---------
My Memories. 


Nirmala Sinha.
1940 - 2023 
--------- 


Our Inspiration, Our Guide , Our Critic... 
She has been the real Eternal and Radical Force of this  Blog Magzine page



Comments

  1. It will create the feelings of Samyak Darshan, Samyak Drishti

    ReplyDelete
  2. This philosophical blog page will retain the meaning of life with happiness and, passion. Enjoy reading this page

    ReplyDelete
  3. I liked this page too much as it is completely based on entertainment, and melodious songs. Again thanks for presenting such a page.

    ReplyDelete
  4. मैंने इस page को बहुत ही पसंद किया और आगे भी पसंद आएगा 🙏✌️

    ReplyDelete

Post a Comment

Don't put any spam comment over the blog.

Popular posts from this blog

Talk of the Day : Our Town Education.

Home Assignment : Vacation. Class 9

Home Assignment : Vacation. Class 10.