Tu Kitani Achchhi Hai O Maa : Mere Apne Meri Yadein.


 Page 1.
Cover Page.
In Association with.
A & M Media.
Pratham Media.
  कृण्वन्तो  विश्वमार्यम.     
©️®️ M.S.Media.
Blog Address : msmedia4you.blogspot.com.
Theme add : https://msmedia4you.blogspot.com/2021/06/tu-kitani-achhi-hai-o-maa.html
--------------------------------------
email : addresses.
email :  prathammedia2016@gmail.com
email : m.s.media.presentation@gmail.com 
email : anmmedia@gmail.com
----------------------------
e- feature theme blog magazine page, around our Travelogue experiences
under the aegis of EDRF. New Delhi. 
---------------------------------------
 Tu Kitani Achchhi Hai O Maa : Mere Apne : Meri Yadein.
-----------------------------------
तू कितनी अच्छी है...माँ.
हिंदी अनुभाग.
 

 माँ : तू कितनी अच्छी है : आवरण पृष्ठ : विदिशा.  
हिंदी अनुभाग : विषय सूची. 


आवरण  : विषय सूची :  प्रारब्ध : पृष्ठ ०.
महाशक्ति के विचार. पृष्ठ : ० / १. 
सन्देश / शुभ कामनाएं. पृष्ठ : ० / २.  
विषय सूची : आवरण पृष्ठ : ० / ३. 
जीवन सार संग्रह. पृष्ठ : १  
 आज का आभार / सहयोग पृष्ठ : १ / ०.  
जीवन मंथन : मुझे भी कुछ कहना है : पृष्ठ १ / १. 
जीवन सुरभि : विचार : पृष्ठ : १ / २. 
जीवन सुरभि : राधे : कृष्ण : विचार :  पृष्ठ  : १ / २ / १. 
 जीवन सुरभि :  शक्ति विचार  : पृष्ठ  : १ / २ / २.
जीवन दर्शन : पृष्ठ  :  १ / ३.
सम्पादकीय : पृष्ठ : २. 
सुबह / शाम की पोस्ट : आकाश दीप : गद्य संग्रह  : सम्पादकीय : पृष्ठ ३ / ०.
 सुबह / शाम की पोस्ट : पद संग्रह : सम्पादकीय : सीपिकाएँ. ३ / १.
सम्पादकीय लेख : आलेख : संग्रह. पृष्ठ : ४. 

--------------

महिला सशक्ति करण की एकमात्र ब्लॉग मैगज़ीन 
परमार्थ के लिए देश हित में 
त्रि - शक्ति निर्मित विकसित,अधिकृत और नवशक्ति समर्थित.

मातृत्व छाया समर्थित 
---------------
 
त्रि - शक्ति निर्मित विकसित,अधिकृत और नव शक्ति समर्थित.

महाशक्ति 


महाशक्ति डेस्क. 

महाशक्ति के विचार. पृष्ठ : ० / १. 
संपादन


डॉ. सुनीता रंजीता 
प्रिया.
 नैना देवी डेस्क. नैनीताल. 

 

विचार : महाशक्ति.
--------------

 
 
   किसी का 'सरल स्वभाव' उसकी ' कमज़ोरी ' नहीं  होती.


 ' वे रहीम नर धन्य हैं, पर उपकारी अंग,
   बांटन वारे को लगे, ज्यों ' मेहंदी ' को रंग .'

भावार्थ. 
रहीम दास जी कहते हैं की धन्य हैं वे लोग, 
जिनका जीवन सदा परोपकार के लिए बीतता है, 
जिस तरह फूल बेचने वाले के हाथों में फूल की खुशबू रह जाती है, 
ठीक उसी प्रकार परोपकारियों का जीवन भी खुशबू से महकता है.


 ' रूठे सुजन मनाइए, जो रूठे सौ बार,
    रहिमन फिरि फिरि पोइए, टूटे मुक्ता हार. '  

रहीम. 


  प्रेम न बाड़ी  उपजे, प्रेम न हाट बिकाई,
  राजा परजा जेहि रुचे, सीस देहि ले जाई.

कबीर. 


' कर्म ' ध्यान से कीजिये 
न किसी की ' दुआ ' खाली जाती है और न ही ' बद्दुआ ' 

आज हम अपनी ' दुआओं ' का असर देखेंगे 
 जीवन जोत ' ज्वाला देवी ' की तरह जलती रहे, देखेंगे  

झूठ में सदैव से ही झूठा आकर्षण होता है 
परन्तु सच में सत्य की स्थायी स्थिरता होती है 


अपनों के लिए सदैव दृढ़ मानसिक शक्ति बनें कमजोरी नहीं 
डॉ. सुनीता रंजीता प्रिया.  

          अपने भीतर की संरक्षित प्रवल आत्म ' शक्ति ' ही हमारी ' ऊर्जा ' हैं  
          ' जीने ' की वजह हैं, ' ख़ुशी ' है, समस्त ' समस्याओं ' का ' निवारण ' हैं  



"...जीती बाजी ' 
प्रेम ' की मैं खेलूं ' पी ' के संग 
       जीत गयी तो ' 
पिया मोरे '...हारी ' पी के संग '..." 


ख़ुसरो.

-------------------
त्रि शक्ति प्रस्तुति ⭐ नव शक्ति समर्थित.
-------------------
संपादन.

 
-------------
त्रि शक्ति प्रस्तुति ⭐ नव शक्ति समर्थित.
--------------
जीवन सार संग्रह : पृष्ठ : १ 
-------------------
---------
जीवन सुरभि : पृष्ठ : १ / ० 
-----------
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता.


शक्ति : डेस्क  
-----------
संपादन.



रंजीता / नैनीताल. 

' उम्मीद '  एक ऐसी ' ऊर्जा ' है जिससे ' जिंदगी ' का
कोई भी ' अंधेरा ' हिस्सा ' रोशन ' किया जा सकता है.


' मन ' से ज्यादा उपजाऊ जगह कोई नहीं है...
क्योंकि वहाँ जो भी कुछ बोया जाए, 
बढ़ता जरूर है चाहे वह ' विचार ' हो, ' नफरत ' हो या फिर ' प्यार ' हो


हमारा ' सलाहकार ' कौन है, यह बहुत महत्वपूर्ण है,
क्योंकि दुर्योधन  सलाह शकुनी से लेता था और ' पांडव ' ' श्री कृष्णा ' से  
-------------------
जीवन सुरभि : राधे : कृष्ण. विचार : पृष्ठ : १ / ० / १ . 
---------------
राधे राधे बरसाने वाली राधे. 

 -------------------- 
जीवन मंथन :  मुझे भी कुछ कहना है : पृष्ठ १ / २ . 
------------------
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी  रूपेण संस्थिता.


महालक्ष्मी ' डेस्क 
------------
संपादन.


 सीमा धवन. कोलकोता.
-------------


ऐसी ' वाणी ' बोलिए मन का ' आपा '  खोए, 
औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए. 
-------------------
जीवन दर्शन : सम्यक : पृष्ठ  : १ / ३ . 
---------------
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता.


 ' सरस्वती ' डेस्क.
--------------

संपादन / संकलन.

 

अनीता. 
मेहर डेस्क / जब्बलपुर.
--------------


समझदार बनिए..गुस्से में..   

' इतनी ' शक्ति ' हमें देना ' दाता ' मन का ' विश्वास ' कमजोर हो न '
हम चलें  नेक रस्ते पे हमसे ' भूल ' कर कोई भूल हो ना  

-----------------
शुभ प्रभात / संध्या  


भोर / सांझ  : भक्ति : शक्ति : संगीत. 
-------------------
सम्पादकीय : पृष्ठ : २. 
----------------
प्रधान ⭐ संपादक.
-------------

रेनू शब्द मुखर : जयपुर.
 नीलम पांडेय : वाराणसी. 
-------------
 
------------
कार्यकारी 
⭐ 
संपादक.
-------------
  


डॉ. सुनीता रंजीता प्रिया.
नैनीताल डेस्क.
-------------
सहायक संपादक
------------- 
अनीता सीमा 
जब्बलपुर.
-------------
अतिथि संपादक 


मानसी कंचन / नैनीताल.
-------------
संयोजिका
 
वनिता / शिमला.
---------- 
वेव पेज : संपादक मंडल. 
डॉ. रवि शंकर शर्मा.नैनीताल   
डॉ. नवीन जोशी.नैनीताल 
मनोज कुमार पांडेय.नैनीताल 
अनुपम चौहान.लखनऊ  
डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह. 
सेवा निवृत्त  अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक,
वन विभाग, छत्तीसगढ़.
डॉ. आर. के. दुबे.
----------------------------------- 
अशोक कर्ण. पूर्व  फोटो एडीटर ( एजेंडा ,नईदिल्ली ),
छायाकार, हिंदुस्तान टाइम्स ( पटना ,रांची संस्करण ) 
----------------------------------- 
पृष्ठ सज्जा : इ. सुरभि , सिद्धांत. बंगलोर .
-----------------------------------
प्रथम मीडिया. 
एम.एस.मीडिया.
ए.एंड.एम. मीडिया.
टाइम्स मीडिआ. 
---------------
सुबह / शाम की पोस्ट : आकाश दीप : पद्य संग्रह : सम्पादकीय : पृष्ठ ३ / ०.
--------------
संपादन.


रेनू शब्द मुखर. 
---------- 
माँ : तू कितनी अच्छी है.
लघु कविता.  


नीलम पांडेय ( सम्पादिका )
वाराणसी 
----------------------------------
पृष्ठ ४. हिंदी अनुभाग. गद्य  अनुभाग 
---------------------------------
संपादन 
नीलम पांडेय 
सुबह / शाम की पोस्ट : आकाश दीप : गद्य संग्रह : सम्पादकीय : पृष्ठ ४  / ०.

के सौजन्य से  : तू कितनी अच्छी है. 

----------------
तू कितनी अच्छी है...माँ .मेरी यादेंसंस्मरण : अनुभाग : पृष्ठ :  
संस्मरण लेख. डॉ.मधुप रमण 
-------------------- 
---------------------------------
माँ : संस्मरण : श्रद्धांजलि अनुभाग. पृष्ठ :
-----------------------------------

   संपादन : डॉ.सुनीता रंजीता प्रिया.  
   नैना देवी डेस्क.नैनीताल. 

रहना नहीं देश वीराना है. इस पार्थिव शरीर का गुमान कैसा ? 
व्यंग्य चित्रकार, ब्लॉगर,लेखक को मातृ शोक. 
डॉ. मधुप रमण.


१९४० - २०२३. 




 रहना नहिं देस बिराना है। यह संसार कागद की पुड़िया, बूँद पड़े घुल जाना है।

पार्थिव शरीर का गुमान क्यों ? रहना नहीं देश वीराना है.इस पार्थिव शरीर का गुमान क्यों ? इस नश्वर शरीर से अर्जित धन का घमंड कैसा ? जब सब कुछ यही छोड़ कर जाना होता है। श्मशान में जलती हुई चिताएं जीवन में वैराग्य भाव ही संचित करती हैं। यही वो जगह है जहाँ जीवन के सबसे कड़वे सच से सामना होता है। तब यही प्रश्न हमारे समक्ष होता है इस मरणशील जीवन में अपने क्षणभंगुर, आत्म सुख के लिए,छल प्रपंच, झूठ - सच,दंभ क्यों करते है ? जब कि यही यथार्थ है कि हम खाली हाथ आए है और खाली हाथ जाएंगे भी। 
ये जीवन है और इस जीवन का समस्त काल इन चार आश्रमों यथा ब्रह्मचर्य, गृहस्थ,वाणप्रस्थ,सन्यास  में विभाजित होता हुआ अंत में महापरिनिर्वाण में समाप्त हो जाता है। 
जीवन वृत्त : नालन्दा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ शहर के धनेश्वर घाट निवासी अधिवक्ता रवि रमण और व्यंग्य चित्रकार तथा ब्लॉगर डॉ.मधुप रमण की मां ने अंततः छोटी अवधि की बीमारी के उपरांत इस इहलोक से चिर स्थायी विदाई ले ही ली। उन्होंने अपने परिजनों  के समक्ष आख़िरकार दिनांक १५ दिसम्बर को पटना के पाली विनायक हॉस्पीटल में जिंदगी की जंग लड़ती रही हालांकि डॉक्टर्स ने अपनी तरफ़ से उन्हें बचाने की भरसक कोशिश की थी।  
उनके परिजनों के द्वारा निर्मला सिंहा की स्मृति में २६.१२.२०२३ को मेरे अपनों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है जिसमें बंधु ,बांधव,परिजनों के अतिरिक्त अन्य लोगों श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। आप सभी महानुभावों, मेरे अपनों से ऐसी आशा है कि आप इस श्रद्धांजलि व शांति भोज में सम्मिलित होकर मेरे परिवार के लिए संबल प्रदान करेंगे।   
ज्ञात हो पूर्व प्रधानाध्यापिका निर्मला सिंहा पिछले दो महीने से बीमार चल रही थी अंततः जीने की उत्कट लालसा रखने,डॉक्टरों के जीवन संरक्षण के अथक प्रयास के बावजूद ईश्वर ने उन्हें १५.१२.२०२३ को अपने पास बुला ही लिया।  
उपस्थित आम जनों की राय में वह एक बहुत ही, ईमानदार, परिश्रमी ,कर्तव्य निष्ठ,लगनशील,संघर्ष शील  व दयालू महिला रही है। एक बहुत ही उच्च कोटि की प्रशासिका होने के नाते वह अपने सहकर्मियों में अत्यंत प्रसिद्ध रही है। 
उनकी जीवन यात्रा वर्ष १९४० में पटना साहिब से शुरू हुई जो जीवन के अंतिम पड़ाव में दिनांक १५.१२.२०२३ को बाढ़ के सती घाट में विश्रामित हुई। २८.१०.१९४० को  पटना में जन्मी निर्मला सिंहा ने अपनी प्रारंभिक व उच्चतर शिक्षा पटना विश्व विद्यालय हिंदी विभाग से प्राप्त की आगे बतौर शिक्षक शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने के लिए वर्त्तमान नालन्दा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में बहाल हुई। शिक्षा क्षेत्र में अंत में हरनौत प्रोजेक्ट विद्यालय से प्रधानाध्यापिका के पद से निवृत्त हुई। 
यदि यह सच है की आत्मा अजर अमर है।  सिर्फ शरीर ही नष्ट होता है तो मेरी ममतामयी माँ की यश ,कीर्ति ,नेक नामी, समाज तथा देश हित में किए गए जनहित के लिए किए गए कार्य तथा अपने परिजनों के लिए आशीर्वाद अक्षुण्ण ही रहेगा। 
समस्त संयुक्त एम. एस. मिडिया के परिवार समूह यथा, सम्पादक ,कार्यकारी संपादक, संयोजक, तथा इस ब्लॉग मैगज़ीन से  जुड़े कवि ,लेखक, चित्र कार स्तम्भकार  की तरफ से दिवंगत आत्मा को कोटिशः श्रद्धा सुमन अर्पित है। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आप इस अवस्था में मेरे तथा मेरे समस्त परिवार के लिए आत्म शक्ति बनें। नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः '

संदर्भित भजन. 
भजन : वैष्णव जन तो तेने कहिये.
मूल भाषा : गुजराती. समय : १५ वी शदी  
गीत : नरसी मेहता.गायिका :पलक.


भजन सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 

मूल भजन : गुजराती. भाषा

वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे
पर दुख्खे उपकार करे तोये मन अभिमान ना आणे रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे
सकळ लोक मान सहुने वंदे नींदा न करे केनी रे
वाच काछ मन निश्चळ राखे धन धन जननी तेनी रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे
सम दृष्टी ने तृष्णा त्यागी पर स्त्री जेने मात रे
जिह्वा थकी असत्य ना बोले पर धन नव झाली हाथ रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे
मोह माया व्यापे नही जेने द्रिढ़ वैराग्य जेना मन मान रे
राम नाम सुन ताळी लागी सकळ तिरथ तेना तन मान रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे
वण लोभी ने कपट- रहित छे काम क्रोध निवार्या रे
भणे नरसैय्यो तेनुन दर्शन कर्ता कुळ एकोतेर तारया रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे
पर दुख्खे उपकार करे तोये मन अभिमान ना आणे रे
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे 
----------------------------------
 हिंदी अनुभाग. पद्य अनुभाग पृष्ठ ५ .
---------------------------------
संपादन 
रेनू शब्द मुखर  / वाराणसी 
------------------
आज का गीत : संदर्भित जीवन : संगीत : माँ : पृष्ठ : ६ 
--------------
संपादन.


रंजीता प्रिया / नैनीताल 
 --------
माँ : विशेष : गाना / मेरी पसंद 

फ़िल्म : प्यार झुकता नहीं.१९८५.  
 सितारे : मिथुन चक्रवर्ती, पद्मिनी कोल्हापुरी 
गाना : मैं दिल का टुकड़ा हूँ माँ 
गीत : एस एच बिहारी. संगीत : लक्ष्मी कांत प्यारे लाल.गायिका : कविता कृष्णमूर्ति.


गीत सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं. 
--------------
फिल्म : जानवर.१९९९.  
गाना : पास बुलाती है कितना रुलाती है. 
सितारे : अक्षय कुमार. शिल्पा शेट्टी.करिश्मा कपूर  
गीत : समीर संगीत : गायक : आंनद मिलिंद. सुनिधि चौहान.अलका याग्निक. 


गीत सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं. 
-------------
फिल्म : तारे जमीन पर.२००७.  
सितारे : आमिर खान. दर्शील सफरे 
गाना : मैं कभी बतलाता नहीं 
पर अन्धेरे से डरता हूँ मैं माँ 
गीत : प्रसून जोशी. संगीत : शंकर महादेवन. गायक : शंकर महादेवन.


गीत सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं. 
--------
फिल्म : छोटा भाई. १९६६. 
गाना : माँ मुझे आंचल में छिपा ले 
सितारे : नूतन. रहमान. 
गीत : आनंद बख्शी. संगीत : लक्ष्मी कांत प्यारे लाल. गायिका : लता.


गीत सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं 
-------------
फिल्म : राजा और रंक.१९६८.  
गाना : तू कितनी अच्छी है ..ओ माँ 
सितारे : निरुपा राय. महेश 
गीत : आनंद बख्शी.संगीत : लक्ष्मी कांत प्यारे लाल. गायिका : लता. 


गीत सुनने व देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को दवाएं
-----------
फोटो दीर्घा : तू कितनी अच्छी है : माँ : पृष्ठ : ७
---------
संपादन.
वनिता / शिमला.

हिंदी अनुभाग.
 
माँ : तू कितनी अच्छी है : आवरण पृष्ठ : विदिशा.
माँ : तेरी अमिट यादों  में हम सबों की विनम्र पुष्पांजलि  : कोलाज : विदिशा. 


----------
आपने कहा / शॉर्ट रील / दिवस : हिंदी अनुभाग : पृष्ठ : ८  
------------
संपादन. 


सुमन / नई दिल्ली. 


मर्म स्पर्शी : रील : माँ जैसा कोई नहीं 

---------
----------
तू कितनी अच्छी है माँ : कोलाज : हिंदी अनुभाग : पृष्ठ : ८  
------------
संपादन.

वाणी. 
वर्दमान. पश्चिम बंगाल.

तुमसे मिल कर न जाने क्यों ...मैं तेरे दिल का टुकड़ा हूँ माँ....कोलाज : विदिशा.  

------------
Cover English Page : 1
-----------
Editorial  Page.: 2
------------


Custodian.
Chiranjeev Nath Sinha. A.D.S.P. Lucknow.
Vijay Shankrar. Retd. Sr. D. S.P.
Raj Kumar Karn. Retd. D. S. P.
Dr. Prashant. Health Officer. Gujarat.
Dr. Bhwana. Prof.
Anoop Kumar Sinha. Entrepreneur.New Delhi.
Captain Ajay Swaroop. Retd. Indian Navy. Dehradoon.
Col. Satish Kumar Sinha. Retd. Hyderabad.


Editor in Chief.
Dr. Manish Kumar Sinha.
Chairman EDRF. New Delhi.
Co Editor in Chief.


Prof. Dr. Roopkala Prasad.
Department of English.



Dr. R.K. Dubey.
Assistant Editor.


 Editors' World.
 Rita RaniJamshedpur.
Dr. Ranjana. Nalanda.

Ravi Shankar Sharma. Columnist. Haldwani. Nainital
Dr. Naveen Joshi. Editor. Navin Samachar. Nainital
Manoj Pandey. Editor.Nainital.
Anupam Chauhan. Editor. Editor. Samar Salil. Lucknow.
Dr. Shailendra Singh. Raipur.
--------------
Executive Editor.

Dr.Sunita Ranjita Priya.
-----------
Assistant Executive 
Editor.
Seema Anita. Kolkotta. 
-------------
Editor in Art. 


Anubhuti Sinha. Shimla. 
--------------
Contents Editors 
in English.

Priya. Darjeeling.
------------------------
Photo Editor.
Ashok Karan. Ex. Photo Editor ( Public Agenda )

Ex. HT Staff Photographer.
------------------------
CRs / Writers.
Alok Kumar.
Priya. Darjeeling
Dr. Amit Kumar Sinha.
------------------------
Clips Editors. 
Manvendra Kumar. Live India News 24.
Kumar Saurabh. Public Vibe.
Er. Shiv Kumar. Reporter. India TV 
------------------------
Stringers. Abroad
 Shilpi Lal. USA.
Rishi Kishore. Canada.
Kunal Sinha. Kubait.
------------------------
Page 3.
Contents. Page.
Editor.


Ranjita Priya. Nainital.

--------------
Art of the Day.
---------------
--------------
Tweet of the Day.
---------------



available home collection facility.
---------------
Photo of the Day 
------------------
Blog Contents. 

---------------------------------
Morning / Afternoon / Evening English : Post Page : 4
---------------------
🌻 Post.
Morning / Afternoon / Evening 
Editor 


Priya / Darjleeng.
----------
O ! my mother
Dwells deeper in my heart

Tendering Care
Flashes my mind
Your lovely face
O ! my mother
Dwells deeper in my heart
Body aches burning chest
I twist and toss my body in my bed
Feel the imaginary warmth of your touch
On my forehead
Sometimes in a delusion
I try to float needle on water
It sinks
I am sad again
O ! my mother 
Under your lap
I want to sleep again
But..,,

Satyam Gautam.
------------
The unknown vibes you never shed, 
a poem based on mother 


The unknown tears you never lead,
The speech were sometimes blur,
That brought me back to crawl.

You cherished me with every smile,
You took me to every mile,
You showed me the real me,
And you left me alone in this pile.

You were in me as I was your dear,
Your one smile was the strength to face the fear,
Your love and care for me was unbeatable,
To be taken away with any sort of care.

No one can replace you in my heart,
As you were so dear and my part,
The pain may hurt me sometimes without you,
But every moment I am always with you.

Saying goodbye to you was something more painful,
But need to accept the fact that you taught me was meaningful,
Holding my hands and lying over my shoulder,
I could still feel you aside by me with every folder.

You will be remembered every now and then,
You are in my prayers for every blessing,
Hopping for the next generation to meet you again,
Being me as your son and you as my mother again.

-----------------------------------
You Said It : Comments : Page. 5 
------------------------
Editor.
Media Coordinator.
Vanita. Shimla.
-----------
In our Sweet Memories. Section. 


Nirmala Sinha.
1940 - 2023.

Such an Iron Lady she has been so far.

 Dr. Manish Kumar Sinha.
New Delhi .Chief Editor. / Founder : A & M Media.
I am deeply shocked and mourn to know about the saddened demise of a great iron lady, Nirmala Sinha ( 1940 - 2023 ). Life confines between the philosophy of our lives Birth as well as Death. Unfortunately we the human beings don't have any control over the real truth of our lives that is death. 
I pray to the almighty to keep the holy soul in sheer rest of peace. 
As I know that she played her vital and important role in strengthening her entire family and society. She led her strugglesome life undoubtedly but she braved and overcome all circumstances very well. We all know that she has set an example of balancing the family life,relationship  and profession . Her shining leadership is also an example for all of us that reminds us not to surrender ourselves at all before the hardship.
She has been a remarkable lady of Knowledge and strong passion. 
May the holy soul keep blessing us. May the almighty give  us the strength to sustain the ever big loss in our family. 

she was a big inspiration for all of us

Er. Ram Shankar./ Bengaluru.
IT Advisor of this Blog Magazine Page.

She  will be missed … by us ...she was a big inspiration for all of us … she provided her generation and the next generations the inspiration to work hard and be successful … she will still be guiding us from heaven …
Late Smt. Nirmala Sinha , My Badi Mausi (Mother’s eldest sister) led a storied , purposeful life .
I cannot find another in my family who has lived a life as true to her name as Mausi.
‘Badi’ – ‘Big’ in Thoughts , Big in Deeds and with the Biggest Heart , I have known – Mausi exemplified what it is to be truly ‘Badi’
‘Badi – In uplifting countless people from their station in life 
‘Badi – In educating young minds not only while she was an educator but throughout her life 
‘Badi – In always leading and being an anchor to anyone struggling in our family 
‘Badi – In living a life of utmost simplicity while striving every living moment for the highest spiritual ideals 
For me I just felt so good to be under her guiding presence always and I would like to believe that she loves me dearly as her own son . I still remember how she used to to keep everything ready for me when I used to visit her on my way to my village , Haripur . From arranging the blankets for the villagers and making sure I was fed well , she even held my hand and dropped me to the car which was parked a good distance from the house even when she wasn't keeping well .
She would hug me in an embrace and would always promise me that she would visit us in Bangalore . 
Mausi please keep me in your warm embrace and be the guiding light to all of us as you have always been .
Till we meet again !!
Ever yours  Ram


my tribute to a pious and highly qualified lady of her time.

Ashok Karan.
Ex Hindustan Times Staff Photographer ( Patna Ranchi )
Photo Editor : Public Agenda.
present Photo Editor. Blog Magazine Page

So, far I came to know about her shortly,wheatish  in color, very soft spoken, a little bit of proudness on her face, because she was highly qualified and in a dominating job of Principal in a high school at the same time uncle was very calm and quiet person but there was always smile on his face. Being a principal she always tried to speak in local accent ( Maghi) which had very soothing effect among the listeners.
Once I remember it may be in 1997, I along with my better half were waiting for the train to return to Patna on Ranchi platform. Suddenly to our dismay ,our son Sunny appeared before  us, I introduced him to Chachi and Chacha ji. Chachi was speaking purely in Maghi accent which was like a music in ears.They showered lot of love on him and blessed him. Everybody in close or in distant relatives were little scared of her as I think the major cause was her good qualification as well as good job of Principal. as nobody is qualified like in her contemporary . I  had very little encounters with her during marriage of someone or else in other functions. She was a very pious lady also and kept her herds close to her in well disciplined way. So, it appears after seeing or meeting with her offsprings.

            I pray to God to give her eternal peace who was an inspiration to many.

Ashok Karan.
Editor.
The Public Agenda,
Vaidehi Complex, Harmu Housing Colony,
Ranchi- 834012, Jharkhand.
Delhi office- 2nd Floor, 18/13 W.E.A. Karol Bagh,
New Delhi-110005.
--------------
Heartfelt floral Tribute..
---------------
Hope for your Presence.
in Shradhanjali Sabha
on 26.12.23.

28.10.40 - 15.12.23.
 With profound grief and sorrow I would like to convey you that our inspirational force of our media family team or beloved ' Maa ' Smt. Nirmala Sinha who left for the heavenly abode on 15.12.23.
In her immortal memories of  ' Maa ' Shradhanjali Sabha is going to  be held on 26.12.23.
Be the strength of ourselves by joining us and showing your presence..
Media. Co ordinator.
P/A/M /T. Entire Media Family.
-----------
Heartfelt 
' Very sad to know about aunt. May God give you and your family enough strength to bear the loss. ' 


floral Tribute.
Madhavi ( Blog Magazine Column Editor.),Desk 


Comments

  1. मेरी माता समान गुरु,
    मुझे बोलना, मुझे लिखना, मुझे सोचना सिखाया,
    माता के समान मातृ भाषा,
    अपनी संस्कृति के संस्कृत सिखाये,
    भाषा सौंदर्य के सारे व्याकरण बतलाये,
    अलंकारों से मुझे अलंकृत किया।
    मेरे सोच में आप हमेशा जीवित हो।
    सादर नमन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Such an Iron Lady she has been so far .
      Dr. Manish Kumar Sinha.
      New Delhi .Chief Editor. / Founder : A & M Media.
      I am deeply shocked and mourn to know about the saddened demise of a great iron lady, Nirmala Sinha ( 1940 - 2023 ). We the human being have no control over the truth of our lives. I pray to the almighty to keep the holy soul in sheer rest of peace.
      As I know that she played her vital and important role in strengthening her entire family and society. She led her strugglesome life undoubtedly but she braved all circumstances very well. We all know that she has set an example of balancing the family. Her shining leadership is also an example for all of us that makes us remind not to surrender ourselves before the hardship.
      She has been a remarkable lady of Knowledge and strong passion.
      May the holy soul keep blessing us. May the almighty give us the strength to sustain the ever big loss in our family.

      Delete
  2. She has been a very hardworking lady in our family. She took care of everyone. Salute to my Chhoti Chachi.
    R.K.Murari, Ranchi

    ReplyDelete
  3. Tendering care
    Flashes my mind
    Your lovely face
    O my mother
    Dwells deeper in my heart

    Body aches burning chest
    I twist and toss my body in my bed
    Feel the imaginary warmth of your touch
    On my forehead

    Sometimes in a dillusion
    I try to float needle on water
    It sinks..
    I am sad again
    O my mother
    Under your lap
    I want to sleep again
    But......

    Vinayak (सत्यम गौतम)

    ReplyDelete
  4. रमण जी ईश्वर आपको इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें और आपकी माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करें और अपने लोक में उन्हें स्थान प्रदान करें।

    ReplyDelete
  5. It is a very nice 👍 page based on mothership, nicely edited,nicely presented and a worth reading page for everyone. Thanks a lot to the media team, editors for making such a page

    ReplyDelete

Post a Comment

Don't put any spam comment over the blog.

Popular posts from this blog

Talk of the Day : Our Town Education.

Home Assignment : Vacation. Class 9

Home Assignment : Vacation. Class 10.