Talk of the Day : Our Town Health & Hygiene.

 Page 0.

Cover Page.
©️®️M.S.Media.
In Association with.
A & M Media.
Times Media.
Pratham Media.
  कृण्वन्तो  विश्वमार्यम.
---------------------
*

Theme Page.0.
Blog Address : msmedia4you.blogspot.com
email : m.s.media.presentation@ gmail.com
Theme Address.
https://msmedia4you.blogspot.com/2025/06/talk-of-day-our-town-health-hygiene.html
----------------------------
email : addresses.
email :  prathammedia2016@gmail.com
email :  m.s.media.presentation@gmail.com
email : anmmedia@gmail.com
email : timesmedia302022@gmail.com
--------------------------------------
Talk of the Day : Our Town Health & Hygiene. 
--------------------------------------
A Live / Archive  Blog Magzine Page.
स्वास्थ्य और पर्यावरण :  
Volume 2.Series 4. 
----------------
आवरण पृष्ठ : ०.
*

करें योग रहें निरोग : आवरण : पृष्ठ : कोलाज : शक्ति : विदिशा. 


फोर स्क्वायर होटल : रांची : समर्थित : आवरण पृष्ठ : विषय सूची : मार्स मिडिया ऐड : नई दिल्ली.


स्वास्थ्य ही सर्वोत्तम धन है : आवरण पृष्ठ : शक्ति : विदिशा.
*

विषय सूची.
विषय सूची : पृष्ठ : ०.
आवरण पृष्ठ :
संपादकीय शक्ति समूह.
आलेख : समाचार : विशेष
---------------
आलेख : समाचार : विशेष : पृष्ठ : ०.
------------

*
संपादकीय शक्ति समूह.


----------
प्रधान शक्ति संपादिका.

*

*
शक्ति : शालिनी रेनू  नीलम 'अनुभूति '
नव शक्ति. श्यामली डेस्क.शिमला.
संस्थापना वर्ष : १९९९. महीना : जनवरी. दिवस : ५.

 पत्रिका / अनुभाग. ब्लॉग मैगज़ीन पेज. 
*

 स्वर्णिका ज्वेलर्स : निदेशिका.शक्ति तनु रजत.सोहसराय.बिहार शरीफ.समर्थित.

*
स्वास्थ्य स्वच्छता समाचार : पृष्ठ : ०

*
करें योग रहें निरोग : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ समस्त विश्व
तथा डी ए वी परिसर
आलेख समाचार : शक्ति. डॉ.सुनीता नीलम
सह शक्ति. आरती अरुण.

स्वास्थ्य ही सर्वोत्तम धन है : करें योग : रहें निरोग : साभार : आवरण पृष्ठ : शक्ति विदिशा. *
आज वैश्विक समाज ११ वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है जो मूलतः भारत भूमि की वैश्विक समाज को एक अनमोल देन है। यद्यपि यह भारतीय आध्यात्मिक जीवन दर्शन, चिन्तन एवं व्यवहार आचरण से निकल कर आया है फिर भी इसका स्वरूप किसी मत,पंथ, विश्वास, विचार आदि से उपर उठकर वैश्विक आदर्श एवं व्यवहार बन गया है। इसकी जड़ें आदियोगी शिव से निकल कर, वेदों, उपनिषदों, योग शास्त्रों,जैन, बौद्ध मतों और समस्त विश्व में फैल गयी और आज वैश्विक धरोहर बन गया है।


योग : स्वास्थ्य : रोग : निरोग आवरण : पृष्ठ : शक्ति : विदिशा. 

ऐसे तो यह मूलतः दो शब्दों यथा,योग और आसन से बना है परन्तु आमतौर पर लोग योग के नाम से ही जानते हैं परन्तु इसकी समग्र व्याख्या तो अद्भुत है जैसे ईश्वर की समग्र व्याख्या नहीं की जा सकती है वैसे ही योग भी है। करें योग रहें निरोग। योग एक प्राचीन भारतीय अभ्यास है जो शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम करता है। इसका शाब्दिक अर्थ ' जुड़ना ' या ' एकजुट होना ' है। योग में शारीरिक आसन , श्वास नियंत्रण : प्राणायाम ,और ध्यान आदि शामिल हैं, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, कल्याण और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देना है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हुए : राज्यों में हुए : योग दिवस कार्यक्रम.

राज्य उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ११ वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चमोली जिले के भराड़ीसैण में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ८०० से अधिक प्रतिभागियों के साथ सामूहिक योगाभ्यास किया और उत्तराखंड की पहली राज्य योग नीति का औपचारिक अनावरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री के पारंपरिक स्वागत के साथ हुई। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री और विभिन्न देशों से आए राजनयिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। योग दिवस कार्यक्रम को भव्य और वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक बनाने के उद्देश्य से यह आयोजन विशेष रूप से भराड़ीसैण विधान भवन परिसर में किया गया। योग अभ्यास के बाद मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों से मुलाकात की और योग के प्रति उनके उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनाता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन को भी बनाए रखने में सहायक है।

इधर हिमाचल , राजस्थान , उत्तरप्रदेश , मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड सहित बिहार के सरकारी निजी स्कूल्स तथा संस्थानों में ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही। विशेषतःयोगमय हुआ डी ए वी परिसर। आज दिनांक २१. ०६.२५ को विभिन्न डी ए वी पब्लिक स्कूल यथा कैंट ,मानपुर, मोहनिया, पॉवर ग्रीड कैंपस ,सत्य प्रकाश आर्य की प्रातः कालीन सभा में प्रतिदिन किए जाने वाले योगाभ्यास के साथ विशिष्ट योग सत्र आयोजित हुआ । प्रातः कालीन सत्र में विद्यालय के खेल एवं योग शिक्षक, शिक्षकों शिक्षिकाओं तथा बच्चों को योगाभ्यास कराया।जिसमें बच्चों ने योग के महत्व पर आधारित नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, स्लोगन आदि का प्रेजेंटेशन दिया। तत्पश्चात बच्चों को योगाभ्यास कराया। विद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में विद्यालय के बच्चों के द्वारा आज के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया।

डी ए भी  प्रातः कालीन सत्र में योगाभ्यास के साथ विशिष्ट योग सत्र : फोटो डॉ. सुनीता शक्ति* प्रिया

बिभिन्न डी ए वी विद्यालयों के प्राचार्य यथा अंजलि , मनोज कुमार दुबे, अंशिमा सिंह, गोविन्द जी तिवारी , ने सम्मिलित योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए हमसे बातचीत के दरमियाँ बतलाया कि,योग, कारणिक अवस्था से जुड़ा है जो हमारे समस्त क्रियाशीलताओं से युक्त है।

आसन से शरीर शुद्ध और स्वस्थ होता है तो प्राणायाम, हमारे प्राणशक्ति को सशक्त करता है और योग साधना आत्मा और अन्तश्चेतना को परम शक्ति से जोड़ने का काम करता है। बताते चले योग के इस लम्बे सत्र में और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। और अंत में डी ए वी की वैदिक परम्परा के अनुसार शांति पाठ से सत्र को विराम दिया गया।

करें योग रहें निरोग : डी ए वी परिसर.

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, मानपुर.गया

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल ,सत्य प्रकाश आर्य.बिहार शरीफ.नालंदा

डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल , पॉवर ग्रीड कैंपस..बिहार शरीफ.नालंदा * डी ए वी पब्लिक स्कूलस यथा कैंट, मानपुर, मोहनिया, पॉवर ग्रीड कैंपस ,सत्य प्रकाश आर्य समर्थित *
समाचार : फोटो : संपादन : डॉ. सुनीता अंशिमा शक्ति * प्रिया
पृष्ठ सज्जा : डॉ अनीता सीमा अनुभूति प्रीति

Comments

Post a Comment

Don't put any spam comment over the blog.

Popular posts from this blog

IX.S.Sc.Questions Answers Banks.20-21

Syllabus IX.S.St.DAV/NCERT