लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान

लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान , आज के इस यात्रा वृतांत में हम लोग आपको ऐसे कोई कोल्ड डेजर्ट की तस्वीर देंगे जिसके अंतर्गत मरुद्यान , बालू के छोटे छोटे रेतीले टीले उड़ते हुए धुल के उड़ते गर्द गुब्बार , कैमलस राइड तथा श्योक एवं नुब्रा वैली का दिलचस्प जानकारियां होंगी , जिसे आप जानना , सुनना और देखना पसंद करेंगे।इसी सोच के साथ ही आप जब कभी भी मेरे ब्लॉग को देखें या पढ़े तो इसे लाइक तथा कमेंट करना मत भूलिएगा क्योंकि इस ब्लॉग में नुब्रा - श्योक घाटी से ...